this-year39s-budget-will-show-india39s-confidence-upendra-tiwari
this-year39s-budget-will-show-india39s-confidence-upendra-tiwari

इस वर्ष का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला : उपेंद्र तिवारी

कोविड के बाद भी बजट काफी सधा एवं बेहतरीन जौनपुर, 14 फरवरी (हि.स.)। जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने रविवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए जिले के विकास की योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए लोक कल्याणकारी बजट पर कहा कि इस वर्ष का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण पैदा हुई चुनौतियों के लिहाज से काफी सधा हुआ और बेहतरीन है। इस बजट में आम आदमी पर नया बोझ नहीं डाला गया। इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को बधाई देता हूँ। यह बजट भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए ठोस कदम रखने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि फिस्कल सस्टेनबिलिटी के प्रति अपने दायित्वों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बजट का साइज बढ़ाने पर जोर दिया। वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है, इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है। कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया। इन परिस्थितियों के बीच इस वर्ष का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है। उन्होंने आगे कहा कि इस बजट में आत्मनिर्भरता का विजन भी है और हर वर्ग का समावेश भी। हम इसमें जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं वो है ग्रोथ के लिए नई संभावनाओं का विस्तार करना। युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण करना, मानव संसाधन को एक नया आयाम देना, इन्फ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए नए क्षेत्र विकसित करना, आधुनिकता की तरफ आगे बढ़ना, नए सुधार लाना है। इसके पूर्व प्रभारी मंत्री ने बदलापुर तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी शहीद आशुतोष यादव की चौथी पुण्यतिथि पर उनके गांव पहुँचकर गिरीश चन्द्र यादव, विधायक रमेशचन्द्र मिश्रा आदि ने शहीद आशुतोष यादव के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in