this-picture-of-a-pond-built-on-the-road-showing-the-reality-of-the-district
this-picture-of-a-pond-built-on-the-road-showing-the-reality-of-the-district

सड़क पर बने तालाब की यह तस्वीर, दिखा रही जनपद की हकीकत

कानपुर, 18 जून (हि.स.)। कानपुर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश ने जिले की सड़कों की हकीकत एक तस्वीर में बयां कर दी है। सड़कों पर भरा पानी कई दुर्घटनाओं का अंदेशा भी दे रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि कानपुर समेत आसपास के जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। जिसको लेकर किसान और जिला प्रशासन तैयारी कर लें। शुक्रवार सुबह से ही तेज बारिश होती रही और जनपद ले गड्ढे एक छोटे तालाब में बदल गए। सड़कों पर चलने वाले दोपहिया वाहनों का उन तालाबों में गिरने का सिलसिला भी शुरू हो गया। खबर के साथ में लगी इस तस्वीर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह कल्यानपुर के शनेश्वर चौराहे के पास सड़क पर बने तालाब में एक मोटरसाइकिल सवार परिवार गिरते-गिरते बच गया। इस परिवार में एक छोटी मासूम भी थी जो गिर जाती तो शायद कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। हालांकि यह सड़क कई दिनों से अपने उत्थान के लिए तरस रही थी। अब इसको बनाने का सिलसिला शुरू भी हो गया है। सबसे बड़ी बात है कि बरसात से पहले जिला प्रशासन द्वारा क्या तैयारी की गई है जिससे सड़कों पर भरने वाले पानी का निकास सुनिश्चित किया जा सके। सरकार लगातार इसको लेकर कड़े कदम उठा रही है पर कुछ कर्मचारियों द्वारा सरकार के सपनों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in