thieves-steal-from-jeweler39s-shop-by-cutting-the-door-with-gas-cutter-stf-engaged-in-investigation
thieves-steal-from-jeweler39s-shop-by-cutting-the-door-with-gas-cutter-stf-engaged-in-investigation

गैस कटर से दरवाजा काटकर चोरों ने ज्वैलर्स की दुकान से की चोरी, एसटीएफ जांच में जुटी

लखनऊ, 26 फरवरी (हि.स.)। अमीनाबाद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक प्रतिष्ठित जुगल किशोर ज्वैलर्स एंड बैंकर्स फर्म में चोरी हो गई। चोर गैस कटर से चौथे तल का दरवाजा काटकर अंदर दाखिल हुए। चोर फर्म में रखे हीरे-जवाहरात और सोने-चांदी की ज्वैलरी व नकदी समेत बड़ी मात्रा में माल चुरा ले गए। पुलिस कमिश्नर ने चोरी के खुलासे के लिए एसटीएफ को लगाया गया है। अमीनाबाद बाजार में जुगल किशोर ज्वैलर्स एंड बैंकर्स फर्म है। मालिक अरविंद उर्फ गुड्डू ने चोरी की जानकारी डॉयल 112 पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, डीसीपी पश्चिम देवेश पांडेय, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव और अमीनाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घंटों की जांच कर फिंगर प्रिंट व चोरों की सुरागरसी से सम्बंधित अन्य साक्ष्य जुटाए। कितने लाख की चोरी हुई है इसका ब्यौरा दुकान मालिक अभी तक नहीं दे पाए हैं। सीसीटीवी कैमरा बन्द था दुकान मालिक ने बताया कि बुधवार को वह देर रात को दुकान बंद करके घर गये थे। गुरुवार को साप्ताहिक बंदी रहती है। वह शुक्रवार को दुकान पहुंचे। दुकान में सारा सामान अस्त व्यस्त और शेफ टूटी पड़ी थीं अलमारियों में रखी ज्वैलरी, सेफ से हीरे और सोने के आभूषण और नकदी गायब थी। पुलिस को घटनास्थल से गैस कटर और सिलेंडर बरामद हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा रह है कि चोर पड़ोस की इमारत से पीछे के रास्ते से फर्म में दाखिल हुए हैं। चोरों ने पहले चौथे तल पर गैस कटर से दरवाजा काटा। इसके बाद तीसरे और दूसरे तल के दरवाजे काटकर नीचे दुकान पर पहुंचे। दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी घटना के समय बन्द था। चोरी के खुलासे के लिए एसटीएफ जुटी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस चोरी के खुलासे के लिए एसटीएफ और क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। दुकान में करीब 20 कर्मचारी हैं उनसे भी पुलिस पूछताछ की है। चोरी की वारदात को अंजाम से यह प्रतीत हो रहा है कि किसी करीबी ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in