There will be dialogue with farmers at the ground level regarding the Kisan Bill: Nodal Officer
There will be dialogue with farmers at the ground level regarding the Kisan Bill: Nodal Officer

किसान बिल को लेकर ग्राउण्ड लेवल पर किसानों से होगी संवाद : नोडल अधिकारी

-किसान बिल से संबन्धित भ्रांतियों को दूर करने के लिये किसान मित्रों व कृषि विज्ञान केन्द्र की ली जायेगी मदद -महानिदेशक पर्यटन एवं पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी आईजी ने किसान आंदोलन को लेकर की बैठक हमीरपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। किसान बिल को लेकर सोमवार को यहां महानिदेशक पर्यटन एवं पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ने बैठक कर अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि किसान बन्धुओं से संवाद के माध्यम से किसान बिल से सम्बन्धित भ्रांतियों को दूर किया जाये। इसमें किसान मित्रों और कृषि विज्ञान केन्द्र की भी मदद ली जाये। सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में पुलिस महानिरीक्षक बीआर.मीणा ने कहा कि किसान बिल से सम्बन्धित महत्वपूर्ण पहलुओं को होल्डिंग तथा अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाये। ग्राउण्ड लेवल पर भी किसानों से संवाद स्थापित होना चाहिये। उन्होंने किसान बिल और किसान आन्दोलन से सम्बन्धित गतिविधियों के बारे में भी जिलास्तरीय अधिकारियों से जानकारी हासिल की। महानिदेशक पर्यटन एवं जनपद के नोडल अधिकारी रवि कुमार एनजी ने सिंचाई व्यवस्था की समीक्षा में कहा कि नहरों में टेल तक पानी पहुंच रहा है अथवा नहीं? इसकी जांच और सत्यापन कराया जाये। सिल्ट सफाई के कार्यों की भी जांच कर ली जाए। विभिन्न प्रकार के दोषों यथा यांत्रिक, विद्युत आदि दोषों को दूर कर बंद ट्यूबवेलों को शीघ्र क्रियाशील रखा जाए। उन्होंने कहा कि सेंट्रल ग्राउंड वाटर रिचार्जिंग तथा इसरो की रिपोर्ट के अनुसार ही चेकडैम बनाने एवं नलकूप लगाने का कार्य किया जाए ताकि बार-बार वे फेलियर न हों। इस दौरान उन्होंने विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की तथा कहा कि नियमित रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित किया जाए तथा ट्रांसफार्मर को समयबद्ध ढंग से बदला जाए। इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. ज्ञानेश्वर त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक एनके सिंह मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार व सफल जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा तथा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in