there-should-be-proper-arrangement-of-fodder-and-water-in-gaushalas-divisional-commissioner
there-should-be-proper-arrangement-of-fodder-and-water-in-gaushalas-divisional-commissioner

गौशालाओं में चारा-पानी की व्यवस्था हो दुरुस्त : मण्डलायुक्त

झांसी,11 जून (हि.स.)। मण्डलायुक्त अजय शंकर पाण्डेय ने प्रभारी अपर निदेशक पशुपालन व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि मण्डल के तीनों जनपदों की हर गौशाला पर नोडल अधिकारी नामित किये जाने के लिये जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी को पत्र प्रेषित कराएं। प्रत्येक गौशाला पर एक रजिस्टर मैनटेन किया जाये जो शासन द्वारा निर्धारित 10 बिन्दुओं के अनुसार गौशाला पर चारा, पानी एवं अन्य व्यवस्थायें सुदृढ़ करने का लेखा जोखा रखे। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रत्येक गौशाला पर सम्बन्धित नोडल अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी का दूरभाष नम्बर अवश्य लिखा जाना चाहिए। भ्रमण के समय सम्बन्धित नोडल अधिकारी अवश्य उपस्थित रहे। उन्होंने गौशालाओं पर भ्रमण पंजिका भी व्यवस्थित कराने के निर्देश दिये। जिस पर भ्रमण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी द्वारा भ्रमण सम्बन्धी आख्या लिखी जायेगी। प्रभारी अपर निदेशक पशुपालन व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने मण्डलायुक्त को अवगत कराया कि झांसी मण्डल में कुल 701 गौशालायें है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in