There is no shortage of money for the construction of medical college, the working organization is unsuccessful: Girish Yadav
There is no shortage of money for the construction of medical college, the working organization is unsuccessful: Girish Yadav

मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए पैसे की कमी नहीं, कार्यदायी संस्था ही निकम्मी : गिरीश यादव

जौनपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। नगर विधायक व सूबे के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव काफी दिनों बाद एक्शन के मुड में आ गये हैं। सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में एक सड़क का निर्माण की आधारशीला रखने के बाद पत्रकारो से बातचीत में गिरीश यादव ने कहा कि मेडिकल कालेज के निर्माण के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है, बल्कि कार्यदायी संस्था ही निकम्मी है। जल्द ही उस संस्था को ब्लैक लिस्टेड करके पुनः टेण्डर कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा। उन्होंने दावा किया कि 2022 में यह मेडिकल कालेज बनकर तैयार हो जायेगा और ओपीडी भी चालू कर दिया जायेगा। गिरीश यादव ने बताया कि मेडिकल कालेज निर्माण के लिए तीन नवम्बर 2020 में बीस करोड़ रूपये, 24 दिसम्बर को 20 करोड़ अवमुक्त किया है। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग द्वारा 16.44 कारोङ की लागत से चौड़ीकरण व सुदृकरण सड़क का भूमि पूजन व शिलान्यास राज्यमन्त्री द्वारा किया। भूमि पूजन व अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि जब मैं विधानसभा का सदस्य बना और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बना तो मुझे अपनी विधानसभा में हर तरफ गड्ढा मिला था चाहे कोइरीडीह से मल्हनी रोड हो हर तरफ गड्ढा गड्ढा मैंने संकल्प लिया और हमारी पार्टी का भी संकल्प था गड्ढा मुक्त सड़कों होने का मैंने अपने विधानसभा में हर हर तरफ गड्ढा मुक्त कराया। सड़क के बन जाने से चालीसगांव लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा गिरीश के कारण आज यह विधानसभा विकास की दृष्टि से जौनपुर का आदर्श विधानसभा बनने जा रहा है। चाहे बिजली के क्षेत्र में हो तार को बदलवा ना ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कराना सड़क बिजली लोगों की मूलभूत आवश्यकताएं गिरीश जी ने बहुत ही मेहनत और ईमानदारी के साथ सभी कार्यों को कराया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंडल उत्तरी के अध्यक्ष विकास शर्मा ने की संचालन अजय सिंह ने किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, राज केसर पाल, धर्मेंद्र मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in