there-is-no-measure-to-measure-one39s-national-love-dr-munna-tiwari
there-is-no-measure-to-measure-one39s-national-love-dr-munna-tiwari

किसी के राष्ट्रप्रेम को नापने का कोई भी पैमाना नहीं : डा. मुन्ना तिवारी

- तिरंगा यात्रा के समापन पर भावुक हुए एन.एस.एस. समन्वयक झांसी, 20 मार्च (हि.स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शनिवार को चौरी-चौरा सत वार्षिकी तथा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा के यात्रा समापन में रासेयो के समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी काफी भावुक हो गए। डॉ. तिवारी ने कहा कि रासेयो के माध्यम से कार्य करते हुए राष्ट्रभक्ति और राष्ट्रीय चेतना हमारे लिए सबसे ऊपर रही। रासेयो ने लगातार राष्ट्रीय एकता का मूल मंत्र लेकर काम किया है। लेकिन जब कोई हमारे ऊपर राष्ट्रभावना के खिलाफ जाने का आरोप लगाता है तो बहुत दुख होता है। किसी का राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति छोटा बड़ा नहीं होता है क्योकि किसी के राष्ट्रप्रेम को नापने का कोई भी पैमाना नहीं है। हमें अपने राष्ट्रप्रेम और देशभक्ति को किसी के सामने दिखाने की जरूरत नहीं है। तिरंगा यात्रा के समापन पर प्रभारी कुलपति प्रो. वी के सहगल ने कहा कि रासेयो का ध्येय वाक्य ही स्वयं से पहले आप है, रासेयो के स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण में लगातार अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। शिविर के अगले सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलसचिव नारायण प्रसाद ने कहा कि देशभक्ति गीत सुनाते हुए स्वयंसेवकों को राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित किया। आगे सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी डा. डी के भट्ट ने स्वयंसेवकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आपकी मेहनत आपको एक दिन नई ऊंचाई पर अवश्य पहुंचायेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी नौ इकाईयों के स्वयंसेवकों ने प्रस्तुति दी। डॉ. नवीन चंद्र पटेल तथा डॉ. श्री हरी त्रिपाठी ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर रा. से. यो. के नोडल अधिकारी डॉ. उमेश कुमार, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शिल्पा मिश्रा, डॉ. शुभांगी निगम, डॉ. अनुपम व्यास, डॉ. यतीन्द्र मिश्रा, डा. प्रशान्त मिश्र, डॉ. बृजेश लोधी, डा.भुवनेश्वर सिंह सहित सभी नौ ईकाईयों के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in