there-is-never-a-shortage-of-money-in-the-construction-of-medical-college-girish-chand-yadav
there-is-never-a-shortage-of-money-in-the-construction-of-medical-college-girish-chand-yadav

मेडिकल कॉलेज निर्माण में पैसे का अभाव कभी नहीं रहा : गिरीश चंद यादव

जौनपुर,18 मार्च (हि.स.)। स्वर्गीय उमानाथ सिंह निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज का गुरुवार को राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव व प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य शिक्षा आलोक कुमार ने मेडिकल कॉलेज में चल रहे काम का निरीक्षण किया। कहा कि निर्माण कार्य में पैसे का अभाव कभी नहीं रहा। राज्य मंत्री और सचिव ने काम पूर्ण होने के समय की भी जानकारी ली। तदुपरांत कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया। राज्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेज जल्द से जल्द शुरू किया जा सके इसके लिए आज स्थलीय निरीक्षण किया गया है। प्रारंभिक स्तर पर शुरू करने पर चर्चा की गयी। कोरोना वायरस एवं कार्यदायी संस्था की वजह से कार्य समय से पूर्ण नहीं हो पाया है। इस बार के बजट में 80 करोड़ निर्माण के लिए 12 करोड़ सामानों के लिये दिया गया है। प्रारंभिक जो आवश्यकता है जिसमें छात्रावास क्लासरूम आदि के लिए प्राथमिकता से काम किया गया है। जिससे इसे अगस्त माह तक स्टार्ट किया जा सके। प्रमुख सचिव ने कहा है कि हमारा लक्ष्य है कि अगस्त तक मिनिमम मानक के आधार पर मेडिकल कॉलेज शुरू करा दिया जाए। उन्होंने बताया कि एसोसिएट प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर ,जूनियर एवं सीनियर रेजिडेंटशिप का चयन हो चुका है। नर्सिंग व्यवस्था के लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि 10 अगस्त तक एमबीबीएस 100 बच्चों का बैच शुरू किए जाने का लक्ष्य है। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in