the-youth-reached-the-collectorate-by-messaging-the-district-magistrate-the-police-provided-food
the-youth-reached-the-collectorate-by-messaging-the-district-magistrate-the-police-provided-food

जिलाधिकारी को मैसेज करके आत्मदाह करने कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक, पुलिस ने कराया भोजन

मेरठ, 19 फरवरी (हि.स.)। पल्लवपुरम के दीपक ने शुक्रवार को जिलाधिकारी के मोबाइल पर आत्मदाह करने का मैसेज डाल दिया और कलक्ट्रेट जा पहुंचा। युवक ने खुद को दो दिन से भूखा बताते हुए पुलिस पर सुनवाई ना करने का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। पल्लवपुरम निवासी मोहित शर्मा ने बताया कि 08 फरवरी को उसके पड़ोसी नाजिम, अर्चना और दीपक शर्मा ने उस पर जानलेवा हमला किया था। 16 फरवरी को आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। दीपक का आरोप है कि पुलिस ने आज तक आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया है। अब उसके मुकदमे को ही फर्जी बताया जा रहा है। दीपक ने बताया कि वह आरोपितों की दहशत के चलते दो दिन से सड़कों पर भूखा घूम रहा है। वह दो दिनों से भूखा है और न्याय के लिए भटक रहा है। उसके जान को खतरा है। दोपहर को जैसे ही युवक कलेक्ट्रेट में दाखिल हुआ, पुलिस ने उसे धर दबोचा। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने युवक की समस्या सुनी। अधिकारियों ने उचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त कराते हुए दीपक को भोजन कराया। वहीं, संबंधित अधिकारियों को मामले की जांच के लिए आदेशित किया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in