the-wheel-of-development-is-running-fast-in-up-with-the-support-of-the-center---keshav-prasad
the-wheel-of-development-is-running-fast-in-up-with-the-support-of-the-center---keshav-prasad

केन्द्र के सहयोग से उप्र में तेजी से दौड़ रहा विकास का पहिया - केशव प्रसाद

— आगरा-मथुरा के लिए 484 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास कर दी सौगात आगरा, 16 जून (हि.स.)। ताज नगरी आगरा पहुंचे प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को आगरा व मथुरा की 484 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने करोड़ों की योजनाओं वाले कार्यों की सौगात जनता को देते हुए कहा कि, प्रदेश में केन्द्र सरकार के नेतृत्व में विकास का पहिया चल रहा है। जनता को बेहतर सुविधाओं व योजनाओं का लाभ सीधे मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड के समय में वह विकास योजनाओं का शिलान्यास नहीं करना चाह रहे थे, क्योंकि बहुत लोगों ने अपनों को खोया है। कहा कि, अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है। कोरोना महामारी से हम सब को अभी भी सजग व सावधानी के साथ रहना है। यहां पर उन्होंने प्रदेश के लिए दो नई योजनाओं की भी घोषणा की, जिसके अन्तर्गत अब सड़कों को गांव की सड़कों को पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा। साथ ही सार्वजनिक धर्म स्थल, पर्यटन के मार्गों का भी चौड़ीकरण किया जाएगा। कहा कि पांच हजार सड़कों को मुख्य मार्ग से जोड़ने का काम शुरू होगा। कहा कि, इस वर्ष लोक निर्माण विभाग 10 लाख नये पौधारोपड़ का कार्य करेगा। सरकारी भूमियों को कब्जा मुक्त कराकर हर्बल पार्क की स्थापना की जाएगी। राम मंदिर मामले में विरोधी भावनाओं को पहुंचा रहे ठेस कार्यक्रम के अंत में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर को लेकर विरोधियों के विवाद खड़ा करने के मामले में हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग रामभक्तों व जनता की भावनाओं को आहात पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उनकी मंशा कामयाब नहीं होगी। प्रदेश में एक बार फिर 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in