the-unemployed-staged-a-mask-ran-under-the-direction-of-section-144
the-unemployed-staged-a-mask-ran-under-the-direction-of-section-144

मास्क लगाकर बेरोजगारों ने दिया धरना, धारा 144 की हिदायत पर भागे

कानपुर, 09 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना का एक बार फिर ग्राफ बढ़ रहा है, जिससे लोगों में तरह-तरह की आशंकाएं भी आ रही हैं। हालांकि प्रदेश सरकार ने कोरोना के बढ़ते दायरे को कम करने के लिए कमर कस ली है। इन सबके बीच कोरोना के चलते शहर के बेरोजगार हुए कलाकार धारा 144 को दरकिनार कर धरना दे दिये। धरना प्रदर्शन को देख चौकी प्रभारी ने सख्त हिदायत दी और कहा कि जल्द धरना हटा लो वरना अधिकारियों के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने को मजबूर हो जाऊंगा। इस पर धरना दे रहे बेरोजगार भाग खड़े हुए। ग्यारह महीने से निरंतर कोरोना महामारी के कारण बेरोजगारी के शिकार कलाकार आज दयनीय दशा को झेल रहे हैं, जिनका परिवार जमा पूंजी खर्च कर आज कर्जे के बोझ से दबता चला जा रहा है। अपनी परेशानियों, दुःख और समस्याओं को जाहिर करते हुए शुक्रवार को एक मंच सर्व कलाकार संस्था (रजि.) ने शिक्षक पार्क-नवीन मार्केट में धरना दिया। धरना दे रहे लोगों ने कहा कि, डेलीवेज पर रोज कुआं खोदकर पानी पीने वाला छोटा कलाकार आज खुद को अंधकारमय स्थितियों में पा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ सहयोग किया है लेकिन उन कलाकारों के लिए कुछ नहीं किया क्योंकि वे किसी वर्ग से नहीं आते! इनका कहना था कि हम सरकार के नहीं, सरकारी नीतियों के खिलाफ हैं, जो हमारे लिए कुछ नहीं कर रही। चौकी प्रभारी ने मांगी अनुमति धरना प्रारंभ होने के कुछ समय बाद ही शिक्षक पार्क के पास स्थित एकता चौकी के प्रभारी राजकुमार सिंह ने उनसे धरने की अनुमति मांगी, तो वह नहीं थी। प्रभारी ने उच्चाधिकारी से बात करके धरना देते लोगों से कहा कि जल्द ही अपना धरना समाप्त कर लें, अन्यथा उच्चाधिकारी के आदेश होने पर वे धरना देते लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए बाध्य होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in