the-sun-is-the-main-source-of-our-energy-prof-shivkumar-katiyar
the-sun-is-the-main-source-of-our-energy-prof-shivkumar-katiyar

सूर्य ही हमारी उर्जा का प्रमुख स्त्रोत है: प्रो शिवकुमार कटियार

- एनर्जी के अल्टरनेटिव सोर्सेज के बारे में सोचने की हमें सबसे ज्यादा जरुरत झांसी, 02 मार्च (हि.स.)। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में मंगलवार को पांच दिवसीय शोर्ट टर्म कोर्स “एडवांसेस इन एनर्जी कन्वर्शन टेक्नोलॉजीज एंड मैनेजमेंट” का 1 मार्च से आयोजन शुरू किया गया। इस शोर्ट टर्म कोर्स का उद्देश्य छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को मैकेनिकलइंजीनियरिंग, विंड एनर्जी, एल्क्ट्रो केमिकल एनर्जी, सोलर एनर्जी के क्षेत्र में हो रहे नित नए बदलावों से अवगत कराना है जोकि किताबी ज्ञान को भौतिक वातावरण से संबंध को दर्शाने के लिए किया गया हैं। कोर्स के संयोजक डा. पवन कुमार सिंगोतिया और इंजी शशिकांत वर्मा ने व्याख्यान के शुभारम्भ में कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों का स्वागत किया और विभाग के समन्वयक इं. विशाल आर्या ने शोर्ट टर्म कोर्स की रूपरेखा प्रस्तुत की। शोर्ट टर्म कोर्स के चेयरमैन प्रो. शिवकुमार कटियार ने उर्जा के विभिन्न स्त्रोतों के बारे में जानकारी दी। पांच दिवसीय शोर्ट टर्म कोर्स के उद्घाटन सत्र में पहले दिन अदानी पॉवर, दाहानु के एडिशनल वाईस प्रेसिडेंटश्री पांडुरंग जल्कोटे ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उनसे संवाद स्थापित किया और अवगत कराया कि किस तरह थर्मल पॉवर, सस्टेनेबल एनर्जी, फ्यूल कन्वर्शन एफिशिएंसी, बिल्डिंग एनर्जी के क्षेत्र में छोटी से छोटी बातो का क्या महत्व है और उन्हे नकारा नहीं जा सकता। उसके बाद मनीत भोपाल के प्रोफेसर सिराज अहमद ने विंड एनर्जी-स्टेट ऑफ द आर्ट के विषय पर अपने अनुभव के व्यक्त किया। तीसरे सेशन में डॉ. वेंकटसेलानाथान (आईआईटीबी) ने एलेक्ट्रो केमिकल एनर्जी कन्वर्शन एंड स्टोरेज के बारे में बताया। दूसरे दिन आईजीबीसी हैदराबाद से डॉ. शिवराज ढाका ने बिल्डिंग एनर्जी, मनीत भोपाल के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गौरव द्विवेदी ने बायोमास एनर्जी,फिर डॉ. अलोक कुमार सिंह और श्री निखिल निर्गुने जी ने सोलर पॉवर एनर्जी के बारे में नएप्रयोगों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि किस तरह उपभोक्ता की इच्छानुसार और मांग को पूरा करते हुए सोलर एनर्जी की उत्पादन और उसके मैनेजमेंट की टेक्निक्स के बारे में बताया। कार्यक्रम के समन्वयक इंजी जितेन्द्र वर्मा और इंजी. विवेक यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और डीन इंजी प्रो एस के कटियार को प्रेरणास्त्रोत बताते हुए धन्यवाद दिया। अंत में कई प्रतिभागियों ने अपने सवालों के जवाब भी किए जिससे उनकी जिज्ञासा शांत हुई। इस अवसर पर मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग सेइंजी सत्येन्द्र उपाध्याय, इंजी. संदीप मिश्रा, इंजी राहुल शुक्ला, इंजी अवधेश गौर, इंजी बृजेश लोधी, इंजी अंकिता सिंह एवं अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in