the-social-media-team-of-congress-will-start-the-campaign-the-goal-of-reaching-the-last-person
the-social-media-team-of-congress-will-start-the-campaign-the-goal-of-reaching-the-last-person

कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम कैंपेन शुरू करेंगी,अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य

वाराणसी, 02 मार्च (हि.स.)। प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की सोशल मीडिया टीम भी अहृम भूमिका निभायेगी। केन्द्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा के आईटीसेल की मारक क्षमता और सोशल मीडिया वालंटियरों की प्रभावी भूमिका को देख कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया टीम को मजबूत बनाने पर जोर दिया है। मंगलवार को पार्टी के इंगलिशिया लाइन स्थित कैंप कार्यालय पर पार्टी के सोशल मीडिया टीम वाराणसी की पहली आधिकारिक बैठक प्रदेश महासचिव रवि पाठक की अध्यक्षता में हुई। पार्टी के सोशल मीडिया वाराणसी के बैनर का अनावरण प्रदेश कांग्रेस आरटीआई सेल के पूर्व चेयरमैन बैजनाथ सिंह और शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष विजयशंकर मेहता ने किया। बैठक में सोशल मीडिया वाराणसी के आगामी कार्यक्रम "संगठन संवर्धन" की तैयारियों की बाबत गहन चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में वाराणसी टीम पार्टी के सभी प्रकोष्ठ संगठन, फ्रंटल संगठन, युवक कांग्रेस एवं एनएसयूआई से लेकर कांग्रेस की विचारधारा के प्रति विश्वास रखने वाले हर उस अंतिम व्यक्ति तक पंहुचेगी, उन्हें सम्मानित करेगी। सभी को कांग्रेस के सोशल मीडिया कैंपेन से जोड़ेगी। कार्यक्रम की टैग लाइन होगी 'आप से हम हैं और हम सबसे कांग्रेस।' बैठक में सभी सदस्यों को कार्यक्रमों से संबंधित कार्यभार भी सौंपा गया। बैठक में शिवेंद्र नाथ शर्मा, धीरज शुक्ला, जियाउल हक, आदर्श चौबे, ऋषभ मिश्रा, पुनीत मिश्रा आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in