कोरोना के उपजे हालात की हर रोज होगी समीक्षा: जिलाधिकारी

the-situation-arising-out-of-corona-will-be-reviewed-everyday-district-magistrate
the-situation-arising-out-of-corona-will-be-reviewed-everyday-district-magistrate

गाजियाबाद, 06 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने मंगलवार को इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि प्रत्येक दिन कोरोना से उपजे हालात की समीक्षा होगी। कोरोना की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन की ओर से इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का संचालन किया जा रहा है। मंगलवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के संबंध में अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं को संबंधित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम के नंबर पर दर्ज कराया जा सकता है। संबंधित शिकायत का निराकरण तत्काल प्रभाव से संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया जाएगा। कोविड को लेकर जो भी दिशा-निर्देश मिलेंगे, उनकी प्रतिदिन सुबह दस बजे ंट्रोल रूम में समीक्षा की जाएगी। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम के लिए मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल को प्रभारी बनाया है। इसी प्रकार डॉक्टर से संबंधित बिंदुओं का अनुपालन के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दायित्व सौंपा गया है। कंटेनमेंट जोन से संबंधित निर्देशों का अनुपालन कराने के लिए अपर जिला अधिकारी नगर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी ने कोविड-19 संजय नगर एल-2 अस्पताल का प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट को बनाया है। कोविड एल-1 संतोष मेडिकल कॉलेज का प्रभारी उप जिलाधिकारी सदर को बनाया है। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति को प्रभारी बनाया है तथा टेस्टिंग ट्रीटमेंट का दायित्व अपर जिलाधिकारी प्रशासन को दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in