the-second-phase-of-the-mission-shakti-abhiyan-will-run-on-march-8-on-the-international-women39s-day-in-uttar-pradesh
the-second-phase-of-the-mission-shakti-abhiyan-will-run-on-march-8-on-the-international-women39s-day-in-uttar-pradesh

उप्र में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च से चलेगा मिशन शक्ति अभियान का दूसरा चरण

-मुख्यमंत्री योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की तैयारियों की समीक्षा लखनऊ, 06 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व सशक्तीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति अभियान’ का द्वितीय चरण अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आठ मार्च से चलाया जाएगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित विभागों को अन्तर्विभागीय समन्वय से इस अभियान के दूसरे चरण की सफलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी शनिवार रात यहां अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘मिशन शक्ति अभियान’ के द्वितीय चरण की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने जिलाधिकारियों से वर्चुअल संवाद करते हुए अभियान के तहत अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। योगी ने कहा कि अभियान के दूसरे चरण के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य कार्यक्रम प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग सभी जनपदों में होगी। साथ ही, सभी जनपद अपने यहां भी अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम आयोजित करेंगे। योगी ने इन कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं को जोड़ने का निर्देश दिया। यह कार्यक्रम तहसील तथा ब्लॉक स्तर तक किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपरान्त भी यह कार्यक्रम एक सप्ताह चलेगा। इसकी रूपरेखा जिला स्तर पर बनेगी। योगी ने महिलाओं द्वारा विभिन्न हेल्पलाइनों जैसे-1090, 1076, 112 तथा आईजीआरएस इत्यादि पर दर्ज करायी गई शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए इसे गतिशील बनाने के निर्देश दिए। वीमेन पावर लाइन-1090 पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा करते हुए योगी ने इनके त्वरित समाधान के निर्देश दिए। साथ ही, ढिलायी बरतने वालों की जवाबदेही तय करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि 1090 के तहत दर्ज शिकायतों का सम्बन्धित जनपदों के स्तर पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत घर के पट्टे महिलाओं के नाम पर हो और घरौनी में महिला का नाम दर्ज हो। उन्होंने कहा कि इससे यह पट्टे सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने वरासत अभियान की जनपद स्तर पर नियमित समीक्षा करने के निर्देश देते हुए कहा कि निर्विवाद उत्तराधिकार को खतौनियों में दर्ज करने की कार्यवाही प्राथमिकता पर सुनिश्चित की जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को महाशिवरात्रि के आयोजन को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मन्दिर परिसर तथा आस-पास की जगहों पर साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए। इसके लिए नगर विकास और पंचायतीराज विभाग अभी से अभियान चलाएं। मुख्यमंत्री ने होली पर्व की तैयारियों के सम्बन्ध में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 28 मार्च को होलिका दहन होगा। इसके लिए अभी से सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि चैराहों पर होने पर होलिका दहन के सम्बन्ध में होली समितियों से वार्ता कर होलिका दहन को पार्कों अथवा खुले स्थल पर आयोजित कराने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने होली के अवसर पर बिजली, पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि होली के उपरान्त शीघ्र ही पंचायत चुनाव आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में उन्होंने गृह एवं आबकारी विभाग को अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए और बॉर्डर पर विशेष सतर्कता बरतने को कहा। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं एमएसएमई नवनीत सहगल, पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in