the-second-consignment-of-corona-vaccine-reached-kanpur-from-mumbai-flight
the-second-consignment-of-corona-vaccine-reached-kanpur-from-mumbai-flight

मुंबई की फ्लाइट से कानपुर पहुंची कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप

- पहली खेप में पहुंचे थे 6,400 वॉयल, दूसरी खेप में आये 5,450 वॉयल कानपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद स्थित चकेरी एयरपोर्ट पर बुधवार को दूसरी बार बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच कोविड वैक्सीन को मुम्बई से प्लेन के जरिये लाया गया। यहां पर उन्हें जेड प्लस सुरक्षा घेरे में पूरी एहतियात के साथ सीएमओ कार्यालय के कांशीराम अस्पताल में बने कोल्ड चेन सेंटर लाया गया है। अस्पताल में बने कोविड सेंटर पर कोविशील्ड वैक्सीन के 5,450 वायॅल की दूसरी खेप पहुंचने पर जनपद सहित मंडल के अन्य जनपदों पर पहुंचाया जाएगा और टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी। वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की मंजूरी और ड्राई रन के बाद 16 जनवरी से जनपद में टीकाकरण अभियान शुरु हुआ। इसके लिए एक सप्ताह पहले आज के ही दिन मुंबई की फ्लाइट से कानपुर मंडल के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की 6,400 वॉयल पहुंचे थे। टीकाकरण अभियान के चार दिन बाद बुधवार को एक बार फिर मुंबई की फ्लाइट से 5,450 वायॅल बेहद सुरक्षा के साथ चकेरी एयरपोर्ट पहुंचे। जेड प्लस सुरक्षा के साथ प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों की देखरेख में 5,450 वायॅल की दूसरी खेप को सीएमओ कार्यालय कांशीराम ट्रामा सेंटर पर बने कोल्ड चेन सेंटर पर वैक्सीन को पहुंचाया गया। डब्ल्यूएचओ की मौजूद रही टीम स्पाइसजेट का जहाज बुधवार को मुंबई से कोविशील्ड वैक्सीन लेकर चकेरी एयरपोर्ट उतरा। वैक्सीन को रिसीव करने के लिए अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉ. जीके मिश्रा चकेरी एयरपोर्ट पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की टीम के साथ वहां गए थे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुलिस स्कार्ट में वैक्सीन लेकर रामादेवी स्थित सीएमओ कार्यालय लेकर आए। वैक्सीन के वायल पांच बड़े पैकेट के अंदर डिब्बे में सुरक्षित रख कर भेजी गई है। चार पैकेट के अंदर 300-300 वॉयल के 18 छोटे पैकेट हैं, जिसमें 54,000 डोज हैं। इसके अलावा छोटे पैकेट में अलग से 50 वॉयल का एक पैकेट भेजा गया है। अपर निदेशक ने बताया कि दूसरी खेप में मंडल के 54,000 लोगों को वैक्सीन लगेगा। बताया कि शासन से अभी यह दिशा निर्देश नहीं मिला है कि मंडल के किस जिले में कितनी-कितनी डोज भेजी जानी है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in