the-royalty-paper-used-in-construction-works-will-be-verified-dm
the-royalty-paper-used-in-construction-works-will-be-verified-dm

निर्माण कार्यों में प्रयोग होने वाली मौरंग की रायल्टी पेपर का होगा सत्यापन : डीएम

-समीक्षा बैठक में सभी विभागों के विद्युत बिलों को ट्रेजरी में जमा कराने के दिये निर्देश हमीरपुर, 22 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी ने सोमवार को शाम यहां कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्माण कार्यों में प्रयुक्त होने वाली मौरंग की रायल्टी पेपर, एमएम-11 के सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के विद्युत बिलों के भुगतान हर हाल में 25 मार्च तक ट्रेजरी में जमा होने चाहिये। इसमें किसी भी तरह की कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त विभागों के जो भी विद्युत देयक हैं उनका शीघ्र भुगतान किया जाए। बजट उपलब्ध होने की दशा में किसी भी दशा में विद्युत बिल का बकाया नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है अतः सभी प्रकार के बिलों को 25 मार्च तक अनिवार्य रूप से ट्रेजरी में उपलब्ध करा दिया जाए ताकि उनका परीक्षण के उपरांत निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा एक सप्ताह में जनपद के सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अनिवार्य रूप से विद्युत मीटर आदि लगाया जाए, इसमें कोई लापरवाही न बरती जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की सभी कार्यदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य में प्रयुक्त हुए मोरम/बालू से संबंधित एवं रॉयल्टी पेपर, एमएम-11 आदि को खनिज विभाग में उपलब्ध कराया जाए ताकि उसका सत्यापन किया जा सके। उन्होंने कहा कि खनिज विभाग द्वारा कार्यदायी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी रॉयल्टी पेपर/ एमएम11 का अभियान चलाकर सत्यापन किया जाए इसमें किसी भी प्रकार का फर्जीवाड़ा पाए जाने पर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य, अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विकास अधिकारी विकास, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त वाणिज्य कर सहित अन्य संबंधित विभागों विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/ पंकज/

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in