the-role-of-chemistry-in-daily-life-is-very-important-prof-chiagojim
the-role-of-chemistry-in-daily-life-is-very-important-prof-chiagojim

दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान की भूमिका अति महत्वपूर्ण : प्रो चियागोजिम

प्रयागराज, 25 मार्च (हि.स.)। विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान में साधारण प्रयोगों द्वारा रसायनों के महत्व को समझाने के उद्देश्य से “केमिस्ट्री फेस्टिवल“ का आयोजन किया गया। जिसमें जीव रसायन विभाग, रीडीमर्स विश्वविद्यालय, नाइजीरिया की प्रो. चियागोजिम ने कहा कि मनुष्य के दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। गुरूवार को शुआट्स के फार्मेसी विभाग में अमेरिकन केमिकल सोसाइटी एवं टैगोर पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में प्रो. चियागोजिम ने बाल वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए बताया कि पेड़-पौधों में पत्तों के रंग बदलने से लेकर, जीव-जंतुओं की वृद्धि, पाचन, श्वसन, रुधिर परिसंचरण एवं प्रकृति से सम्बंधित होने वाले परिवर्तनों में रसायन विज्ञान की भूमिका अद्वितीय है। विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी एवं अमेरिकन सोसाइटी की प्राध्यापक सलाहकार प्रो. अमिता वर्मा ने मुख्य अतिथि का परिचय देकर स्वागत किया। प्रधानाचार्या अर्चना तिवारी ने कहा कि विद्यालय में समय-समय पर होने वाली इस तरह की वैज्ञानिक गतिविधियां बच्चों के मनोबल एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होती हैं। शुआट्स फार्मेसी विभाग के छात्रों ने रसायन विज्ञान पर आधारित दैनिक जीवन में होने वाली विभिन्न गतिविधियों का रासायनिक महत्व बताते हुए विभिन्न गतिविधियों का प्रायोगिक प्रदर्शन किया। जिसमें उपस्थित बाल वैज्ञानिकों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की। इस अवसर पर ’फन इन केमिस्ट्री’ पर ’पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता व प्रश्नोत्तरी’ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। ’पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सारिका श्रीवास्तव प्रथम, अस्थि गुप्ता द्वितीय व अनुष्का श्रीवास्तव और रॉबिन मुखर्जी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। क्विज में अर्श साबिर, निकिता अग्निहोत्री, अनमोल जायसवाल, सारिका श्रीवास्तव, अभय एवं रॉबिन मुखर्जी की टीम प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। संचालन जॉय मुखर्जी एवं धन्यवाद ज्ञापन टैगोर पब्लिक स्कूल के रसायन शास्त्र प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने किया। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in