the-roadmap-for-developing-charbag-railway-station-is-ready-the-speed-of-trains-will-increase-on-faizabad-rail-section
the-roadmap-for-developing-charbag-railway-station-is-ready-the-speed-of-trains-will-increase-on-faizabad-rail-section

चारबाग रेलवे स्टेशन को विकसित करने का खाका तैयार, फैजाबाद रेल खंड पर बढ़ेगी ट्रेनों की रफ्तार

लखनऊ, 27 फरवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ के चारबाग स्टेशन को सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल पर विकसित करने का खाका नए सिरे तैयार कर लिया है। इस बार रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) के साथ मिलकर चारबाग रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक तरीके से विकसित किया जाएगा। इसके अलावा लखनऊ-फैजाबाद रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार जल्द बढ़ाई जाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन को पीपीपी मॉडल पर अत्याधुनिक तरीके से विकसित करने के लिए आरएलडीए को जिम्मेदारी दी गई है। चारबाग रेलवे स्टेशन के विकास से एनबीसीसी ने पहले ही हाथ खींच लिया था। इसीलिए स्टेशन के पुनर्विकास के लिए अब तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। अब रेलवे प्रशासन ने आरएलडीए के साथ मिलकर नए सिरे से चारबाग रेलवे स्टेशन को विकसित करने का खाका तैयार कर किया है। चारबाग रेलवे स्टेशन के विकसित होने पर यात्रियों को यहां कई सुविधाएं मिलेंगी। चारबाग स्टेशन का पुर्नविकास करके मेट्रो रूट से जोड़ा जाएगा। मॉल की तर्ज पर यहां दो लेबल की अंडरग्राउंड पार्किंग की सुविधा होगी। चारबाग स्टेशन के विकसित होने पर 180 मीटर चौड़े कॉनकोर्स में यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करने की सुविधा सहित कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। लखनऊ- फैजाबाद रेलखंड पर दरियाबाद से बाराबंकी रूट पर 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाकर सफल ट्रायल कर लिया गया है। अब इस रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार जल्द बढ़ाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने शनिवार को बताया कि लखनऊ के चारबाग स्टेशन को सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर विकसित करने का खाका नए सिरे तैयार कर लिया गया है। इस बार रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) के साथ मिलकर चारबाग रेलवे स्टेशन को अत्याधुनिक तरीके से विकसित किया जाएगा। चारबाग रेलवे स्टेशन के विकसित होने पर यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ से फैजाबाद के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। अयोध्या स्टेशन का दो चरणों में विकास किया जाएगा। पहले चरण का काम जून तक पूरा हो जाएगा। दूसरे चरण के लिए राज्य सरकार से जमीन मांगी गई है। इसके अलावा जौनपुर से बाराबंकी के बीच रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य दिसम्बर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in