the-reward-for-the-notorious-criminal-absconding-in-the-irshad-murder-case-increased-to-50-thousand
the-reward-for-the-notorious-criminal-absconding-in-the-irshad-murder-case-increased-to-50-thousand

इरशाद हत्याकांड में फरार कुख्यात अपराधी पर इनाम राशि बढ़कर हुई 50 हजार

बागपत,02 मार्च (हि.स.)। रमाला थाना क्षेत्र में पिछले करीब ढाई माह से इरशाद हत्या के मामले में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल पर पुलिस ने मंगलवार को इनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी है। इससे पहले उस पर 25 हजार का इनाम था। किरठल गांव के किसान इरशाद की 12 दिसम्बर 2020 को खेत में काम करते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे ने चुनाव की पार्टीबाजी के चलते किरठल गांव निवासी कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल, ग्राम सुन्हैड़ा निवासी सतेंद्र मुखिया, मुजफ्फरनगर के सिसौली निवासी सुभाष उर्फ छोटू समेत एक अज्ञात अपराधी पर अपने पिता इरशाद की हत्या करने का आरोप लगाते हुए रमाला थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी अभिषेक सिंह ने नामजद अपराधियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर पाई और न ही आरोपितों ने अदालत में आत्मसमपर्ण किया। मेरठ आइजी प्रवीण कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र किरठल पर और इनाम राशि को बढ़ाते हुए 50 हजार रुपये कर दी है। पुलिस धर्मेंद्र व उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश में है। बता दें कि, 15 अक्टूबर 2020 को उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत प्रशासन ने कुख्यात धर्मेंद्र किरठल की करीब 59 लाख रुपये की संपत्ति का मकान व अन्य कुर्क कर दिया था। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in