the-residents-of-the-ganges-valley-will-get-rid-of-the-problem-of-oxygen
the-residents-of-the-ganges-valley-will-get-rid-of-the-problem-of-oxygen

गंगा की तराई के बाशिंदों को ऑक्सीजन की समस्या से मिलेगी निजात

कासगंज, 23 जून (हि.स.)। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सम्भावनाएं बनी हुई है। ऐसे में जिले के लोगों को ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए सरकार की स्वीकृति पर कस्बा गंजडुंडवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 50 बेड का ऑक्सीजन प्लांट तैयार किया जा रहा है। इससे गंगा की तराई इलाकों के बाशिंदों को काफी राहत मिलेगी। दरअसल दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए सरकार ने जिलों को चिन्हित कर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने की स्वीकृति प्रदान की थी। इसी क्रम में कासगंज के कस्बा गंजडुंडवारा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट को स्वीकृति मिली। यहां कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। जिलाधिकारी सीपी सिंह के निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी अनिल कुमार ने कार्य प्रारम्भ करा दिया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश यादव ने बताया है कि ऑक्सीजन टैंक, ऑक्सीजन तैयार करने की मशीन पहुंच गई है। विद्युत का कार्य पूर्ण हो चुका है। बेडों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए पाइप लाइन की फिटिंग पूर्ण हो गई है। सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि एक माह के अंदर ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो जाएगा। क्षेत्रीय लोगों को इससे काफी राहत मिलेंगी। सीएमओ डॉ. अनिल कुमार का कहना है कि युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। मशीनें लग चुकी हैं। एक माह के भीतर रोगियों को राहत मिलने का कार्य शुरू हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in