नाट्यशास्त्र के प्रणेता भरत मुनि की जयंती पर बिखरी भारतीय संस्कृति की इंद्रधनुषी छटा

the-rainbow-color-of-indian-culture-scattered-on-the-birth-anniversary-of-bharata-muni-the-founder-of-natyasastra
the-rainbow-color-of-indian-culture-scattered-on-the-birth-anniversary-of-bharata-muni-the-founder-of-natyasastra

-दस समितियों के 100 कलाकारों ने गायन, वादन, नृत्य और अभिनय कला से मन मोहा -सुप्रसिद्ध रंगकर्मी उमाशंकर मिश्रा को नाट्य कर्मी के रूप में किया सम्मानित आगरा, 28 फरवरी (हि.स.)। संस्कार भारती की रामबाग समिति के तत्वावधान में रविवार दोपहर को यमुना ब्रिज स्थित श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर में पंचम वेद के रूप में माने जाने वाले नाट्यशास्त्र के प्रणेता भरत मुनि की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। संस्कार भारती की दस क्षेत्रीय समितियों के 100 कलाकारों ने गायन, वादन, अभिनय और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से भारतीय संस्कृति की ऐसी इंद्रधनुषी छटा बिखेरी कि सब लोग भाव विभोर हो गए। समारोह में सुप्रसिद्ध रंगकर्मी उमाशंकर मिश्रा को नाट्य कर्मी के रूप में सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि और केंद्रीय हिंदी संस्थान की निदेशक प्रो. बीना शर्मा ने कहा कि जीवन के नाटक में सुख-दुख के दृश्य तो आते जाते रहेंगे किंतु हमारी मानवता का बचे रहना बेहद ज़रूरी है। नाटक का अपना इतिहास रहा है कि सदैव मानवता को लोगों के बीच जिंबा रखता है। समारोह के मुख्य वक्ता और संस्कार भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बांकेलाल गौड़ ने नाट्यशास्त्र को सभी कला रूपों का आधार बताते हुए कहा कि भरतमुनि का नाट्यशास्त्र सभी कला रूपों का आधार है। इसके 6000 छंदों में मंच डिजाइन, संगीत, नृत्य, भावना, सौंदर्य अभिव्यक्ति और श्रृंगार सहित रंगमंच का हर पहलू शामिल है। साथ ही बोले कि नाटक अवसाद, अकेलेपन और तनाव को दूर करता है। समाज को स्वस्थ और राष्ट्र को सबल बनाने में नाटकों की प्रमुख भूमिका रही है। इस दौरान संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री योगेंद्र दा, अखिल भारतीय साहित्य प्रमुख राज बहादुर सिंह राज, नूतन अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल, डॉ. पंकज नगायच, उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, हरिमोहन सिंह कोठिया, आलोक आर्य, आशीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in