the-questions-of-the-councilors-echoed-in-the-municipal-corporation-house-the-ruling-councilors-were-also-unhappy-about-the-development
the-questions-of-the-councilors-echoed-in-the-municipal-corporation-house-the-ruling-councilors-were-also-unhappy-about-the-development

नगर निगम सदन में गूंजे पार्षदों के सवाल, सत्ताधारी पार्षद भी विकास को लेकर दिखे नाखुश

— महापौर ने हंगामा कर रहे पार्षदों के जोड़ा हाथ, कहा, सदन की मर्यादा को रखें बरकरार कानपुर, 17 जून (हि.स.)। नगर निगम का ग्रीष्मकालीन सत्र आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर इन दिनों चल रहा है। रोजाना पार्षद विकास कार्यों व जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर हंगामा कर रहे हैं। इसी कड़ी में हंगामे के साथ गुरुवार को पार्षदों ने सदन में सवालों की बौछार लगा दी।यहां तक कि सत्ताधारी पार्षदों ने अपने क्षेत्र के विकास कार्य को लेकर नाखुश दिखे। ऐसे में महापौर ने हंगामा कर रहे पार्षदों के सामने हाथ जोड़कर कहा कि सदन की मर्यादा बरकरार रखें। कानपुर में नगर निगम सदन में काफी दिनों से विकास कार्यों से ज्यादा बेवजह के हो रहे हंगामे से खफा महापौर ने सभी पार्षदों से कहा कि अगर किसी ने भी बेवजह का हंगामा किया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये मेरी सभी को नसीहत है। सपा पार्षद सुहैल अहमद ने कहा कि स्मार्ट सिटी के बहुत से कार्य ऐसे हैं जो पूरे हो चुके हैं। मुझे उस पर संदेह है इसलिए सभी किए गए कार्यों की जांच कराई जाए। कांग्रेस पार्षद दल के नेता कमल शुक्ला बेबी ने कहा कि 15 फीसद से नीचे वाला टेंडर हर हाल में निरस्त किया जाए और टैक्स में छूट मिले क्योंकि इस समय कोरोना काल चल रहा, आम आदमी से लेकर बड़ा तक सब आर्थिक रुप से परेशान चल रहे हैं। वहीं भाजपा पार्षद दल के उपनेता महेंद्र शुक्ला ने टैक्स कम करने की बात कही। पार्षदों ने अपने—अपने क्षेत्र की उठाई समस्या पार्षद आमोद त्रिपाठी ने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत फूलबाग की स्मार्ट रोड की जांच हो, आखिर हर बार लीकेज से सड़क धंस क्यों जाती है। अमित महरोत्रा ने कहा कि हुलागंज में पेठा कारखाना से हटाने से पहले जगह दी जाए। सफाई कर्मचारी की तैनाती की जाए, ताकि सफाई हो। निर्मल मिश्र ने कहा कि उनके क्षेत्र में अवैध निर्माण हो रहे है। इससे अव्यवस्था हो रही और नाले का पानी पूरी तरह से निकल नहीं पा रहा है, जिससे नालिया चोक हो गईं है। गोविंद नगर पार्षद नवीन पंडित ने कहा कि केडीए बिना नक्शे के निर्माण रही है, जिससे लोगों की मूलभूत सुविधाओं पर काफी असर पड़ रहा है। साथ ही जल निगम के कामों की जांच भी हो। उन्होंने ने कहा कोरोना काल में जहां लोग एक-एक पाई जोड़कर अपना खर्च चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ लाशों से कफन चोरी किए जा रहे हैं, जो बहुत की शर्मनाक है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाई की जाए। अभिषेक गुप्ता न कहा कि टैक्स के बड़े बकाएदारों पर कार्रवाई। इलाके में पानी का संकट है। जलकर देने पर भी पानी नहीं मिल रहा है। जेटीएन कंपनी ने आउटसोर्सिंग पर लगे कर्मचारियो क्या सुविधा दे रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in