the-police-stationed-in-the-security-of-the-vidhan-bhavan-committed-suicide-by-shooting-himself-with-a-service-revolver
the-police-stationed-in-the-security-of-the-vidhan-bhavan-committed-suicide-by-shooting-himself-with-a-service-revolver

विधान भवन की सुरक्षा में तैनात दारोगा ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

लखनऊ, 04 मार्च (हि.स.)। विधान भवन गेट नम्बर सात के पास एक दारोगा ने गुरुवार की दोपहर को खुद को गोली मार ली। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी होने पर जेसीपी लॉ एण्ड आर्डर, एडीसीपी सेंटल और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जेसीपी लॉ एण्ड आर्डर नवीन अरोरा ने बताया कि बंथरा थाना में तैनात निर्मल कुमार चौबे की ड्यूटी गुरुवार को विधान भवन में लगी थी। गेट नम्बर सात पर वह ड्यूटी कर रहा था। दोपहर में ड्यूटी के दौरान दारोगा ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी होने पर भवन के पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में घायल दारोगा को विधान भवन की सुरक्षा में मौजूद पुलिस कर्मियों ने इलाज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है। घटना की जानकारी होने पर जेसीपी व एडीसीपी समेत कई अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे। जेसीपी ने बताया कि दारोगा मूलत: बनारस का रहने वाला और चिनहट में मकान लेकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in