the-old-pension-should-be-restored-by-giving-the-status-of-martyrs-of-paramilitary-forces
the-old-pension-should-be-restored-by-giving-the-status-of-martyrs-of-paramilitary-forces

अर्धसैनिक बल के शहीदों का दर्जा देकर पुरानी पेंशन बहाल की जाए

अर्धसैनिक बल के शहीदो को दर्जा देकर पुरानी पेंशन बहाल की जाए कासगंज, 14 फरवरी (हि.स.)। पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रृद्धांजलि देने के लिए अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर जिलाध्यक्ष योगेश यादव एवं प्रदेश मंत्री श्रवण कुशवाहा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा एवं शांति मार्च किया गया। शांति मार्च से पहले श्रृद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तथा मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। प्रदेश मंत्री श्रवण कुशवाहा ने पुलवामा हमले में शहीद सैनिकों को श्रृद्धांजलि देते हुए कहा कि अर्धसैनिक बल जो कि देश की आंतरिक सुरक्षा में तैनात हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर कठिन सेवाएं दे रहे हैं। वे उपेक्षा के शिकार हैं सरकार उन्हें शहीद कहकर समम्बोधित करती है किन्तु शहीद का कानूनी दर्जा नहीं देती यह कितना दुखद है कि संसद और सांसदों की सुरक्षा करते हुए जिन अर्धसैनिक बलों ने अपनी शहादत दे दी। उसी संसद ने कानून बनाकर उनकी पेंशन छीन ली, आज शहीद परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। आज सरहद पर शहीद होने वाले सैनिक का परिवार बिना पेंशन आर्थिक रूप से सड़क पर आ जाता है। सरकार को एनपीएस व्यवस्था को बंद कर पुरानी पेंशन बहाल करनी होगी। जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा पैरामिलेट्री फोर्स के सैनिकों को पुरानी पेंशन न देना खेद जनक है। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने कहा पुरानी पेंशन राष्ट्र एवं सैनिकों व कार्मिकों के हितकारी हैं जिसे सरकार को बहाल करना होगा, जब तक शहीद का दर्जा और पुरानी पेंशन नहीं मिलता अटेवा आवाज उठाता रहेगा। शहीद स्तम्भ के पास शहर के प्रमुख मार्गों से शांति मार्च निकाला गया। श्रद्धांजलि सभा में राधा प्यारी, सुमन कुरील,हेमलता,सोनू कुशवाहा, सरिता राजपूत,सुरेन्द्र सिंह,शैलेंद्र सिंह, दिलीप प्रताप, दीपक, अफजल, गौरव शर्मा, उमेश चन्द्र, मुनीश पाठक, नीरज यादव, सुधीर, प्रेमनाथ, दिनेश, अमित, सत्यनारायण, अंकित, राजेश, राजपाल, सुनील आर्य, हरिओम, सुरजन सिंह, राजकुमार, नीरज प्रकाश, अमित यादव, सत्यनारायण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in