the-new-festival-will-give-the-message-of-indian-culture-energy-minister-and-mp-hemamalini-will-participate
the-new-festival-will-give-the-message-of-indian-culture-energy-minister-and-mp-hemamalini-will-participate

भारतीय संस्कृति का संदेश देगा नवसंवत्सर मेला, ऊर्जामंत्री व सांसद हेमामालिनी करेंगी शिरकत

- दो दिवसीय भारतीय नववर्ष मेला 11 व 12 अप्रैल को बीएसए कॉलेज में - योग नृत्य में आरएसएस के स्वयंसेवक देंगे अद्भुत प्रस्तुती - विलुप्त भारतीय कठपुतली नृत्य, उदयपुर के कलाकार करेंगे प्रस्तुत मथुरा, 09 अप्रैल (हि.स.)। दो दिवसीय नवसंवत्सर मेला बीएसए डिग्री कालेज में मैदान में 11-12 अप्रैल को लगेगा। जिसमें शिरकत करने के लिए प्रदेश के ऊर्जामंत्री, केबिनेट मंत्री सहित सांसद हेमामालिनी पहुंचेंगी। भारतीय संस्कृति का संदेश लोगों तक पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य मेले का रहेगा। मेले में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा तथा मेले में आने वाले लोगों को नववर्ष बधाई कलेण्डर और प्रसादी तथा गंगा जल वितरित किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार शाम मेला की अध्यक्ष कमलेश अरोड़ा तथा महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव दी है। सरस्वती शिशु मंदिर दीनदयाल नगर मथुरा में शुक्रवार शाम प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् 2078 की पूर्वसंध्या पर रविवार-सोमवार को दो दिवसीय नवसंवत्सर मेला विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए नवसम्वत्सर पर नववर्ष मेला वर्ष 2002 से शुरू हुआ है। तभी से यह मेला प्रतिवर्ष लगता है। उन्होंने बताया कि मेला का शुभारंभ भूमि पूजन एवं हवन तथा सायंकाल दीप प्रज्ज्वलन के साथ होगा। रात्रि नौ बजे योग नृत्य कार्यक्रम में शिरकत करने मुख्य अतिथि के रूप में ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, सह प्रदेश महामंत्री महापौर मुकेश आर्यबंधु पहुंचेंगे तथा दूसरे दिन 12 अप्रैल को नौ बजे उदयपुर राजस्थान से आए कलाकार कठपुतली नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। जिसके विशिष्ट अतिथि सांसद हेमामालिनी, पशुधन, दुग्ध विकास व मत्स्यमंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी रहेंगे। आगुन्तकों चंदन लगाकर होगा स्वागत, स्वदेश वस्तुएं ही होंगी बिक्री नवसम्वत्सर मेला में कोई भी विदेशी वस्तु की बिक्री नही होती। सभी स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री होती है। मेला के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाता है। सभी आगुन्तकों चंदन लगाकर स्वागत किया जायेगा और मेला से वापस जाते समय नीम की कोंपल और मिश्री का प्रसाद भेंट किया जायेगा। मेले के मुख्य द्वार पर सभी आंगुन्तकों को किया जाएगा सेनेटाइज, दिए जाएंगे निःशुल्क मास्क मेला में कोरोना के दृष्टिगत सरकार एवं प्रशासन की गाइड का पूर्ण पालन किया जायेगा। किसी को भी बिना मास्क के प्रवेश की अनुमति नही होगी। प्रवेश मुख्य द्वार पर सेनेटाइजर की व्यवस्था रहेगी। हिन्दुस्थान समाचार/महेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in