the-logo-of-road-safety-with-the-participation-of-common-people-will-be-ready-before-19
the-logo-of-road-safety-with-the-participation-of-common-people-will-be-ready-before-19

आमजनों की भागीदारी से सड़क सुरक्षा का 'लोगो' 19 से पहले होगा तैयार

-विजेता प्रतिभागी को मिलेगा पुरस्कार लखनऊ,17 फरवरी (हि.स.)। परिवहन विभाग करीब सात वर्षों बाद आमजनों की भागीदारी से सड़क सुरक्षा के 'लोगो' (मैस्कट) का डिजाइन तैयार करा रहा है। 19 फरवरी से पहले 'लोगो' की डिजाइन तय हो जाएगी। जिस विजेता प्रतिभागी के 'लोगो' का चयन किया जाएगा उसे 20,000 रुपये का पुरस्कार सड़क सुरक्षा समापन दिवस के अवसर पर दिया जाएगा। परिवहन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बढ़ते हुए सड़क हादसों में कमी लाने के लिए वर्ष 2014 से रोडवेज, यातायात पुलिस, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य और शिक्षा सहित विभिन्न महकमों के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। हादसों में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान, प्रतियोगिताओं के साथ विभिन्न तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक सड़क सुरक्षा का अन्य विभागों की तरह कोई 'लोगो' नहीं बना है। इसलिए परिवहन विभाग अब आमजनों की भागीदारी से सड़क सुरक्षा के 'लोगो' का डिजाइन बना रहा है। इसे लेकर गत 29 जनवरी से ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू की गई थी। इसके तहत 25 साल की उम्र तक के लोगों ने सड़क सुरक्षा का 'लोगो' तैयार कर लखनऊ के परिवहन मुख्यालय भेजा है। मुख्यालय पहुंचे करीब 1368 'लोगो' की डिजाइन को देखने के बाद इनमें से एक का चयन किया जाएगा। चयनित किए गए विजेता प्रतिभागी को 20,000 रुपये का पुरस्कार सड़क सुरक्षा समापन दिवस के अवसर पर दिया जाएगा। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि आमजनों की भागीदारी से बड़ी संख्या में सड़क सुरक्षा 'लोगो' के डिजाइन ऑनलाइन आ गए हैं। जल्द ही ज्यूरी द्वारा इसका चयन किया जाएगा। ज्यूरी जिस प्रतिभागी केे 'लोगो' का चयन करेंगे उसे 20 फरवरी को होने वाले सड़क सुरक्षा समापन समारोह कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in