the-lightning-fell-on-the-brother-in-law-who-broke-the-tendu-leaves-in-chakia39s-forests-death
the-lightning-fell-on-the-brother-in-law-who-broke-the-tendu-leaves-in-chakia39s-forests-death

चकिया के जंगलों में तेंदू पत्ते की तोड़ाई कर रहे देवर-भौजाई पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत

चंदौली/वाराणसी,09 मई (हि.स.)। चंदौली के चकिया चंद्रप्रभा रेंज के जंगलों में रविवार को तेंदू पत्ते की तोड़ाई के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर देवर और भाभी की मौत हो गई। वहीं, एक अन्य महिला भी आकाशीय बिजली से गंभीर रूप से झुलस गई। उसे अहरौरा स्थित एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद मृतकों के परिजन बेसुध है। उनकी सिसकियों और चित्कार से गांव के लोग भी गमगीन दिखे। ग्रामीणों ने बताया कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी प्रभावती (43)पत्नी बबलू साहनी,देवर तुफानी साहनी (35) पुत्र बिहारी व गांव की परमशीला निकट स्थित चंद्रप्रभा रेंज के सीताताली जंगल में वन विभाग के अफसरों से बिना अनुमति लिए तेंदू पत्ता चोरी छिपे तोड़ रहे थे। इस दौरान अचानक गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। तेंदू पत्ता तोड़ रहे लोग पेड़ के पास बारिश से बचने के लिए रूके थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली वहां गिरी जिसमें चपेट में आकर तूफानी और प्रभावती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। परमशीला भी गंभीर रूप से झुलस गई। वहां पत्ता तोड़ने आये ग्रामीणों ने भाग कर मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। तक तक सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से झुलसी महिला को अस्पताल भिजवाया। हिन्दुस्थान समाचार/जयप्रकाश/श्रीधर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in