the-journalist-dedicated-the-money-kept-by-the-late-mother-to-build-the-ram-temple
the-journalist-dedicated-the-money-kept-by-the-late-mother-to-build-the-ram-temple

स्वर्गीय मां के रखे रुपयों को राम मंदिर निर्माण के लिए पत्रकार ने किया समर्पित

राम किसी एक के नहीं है बल्कि सबके-रमेश वाराणसी, 22 फरवरी (हि.स.)। अयोध्या में जन्म स्थान पर भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चल रहे धन संग्रह अभियान में लोग अपने गोलोकवासी परिजनों की रखी थाती भी श्रद्धाभाव और खुले दिल से समर्पित कर रहे है। सोमवार को एक बार फिर ये नजारा गिलटबाजार स्थित पत्रकार पुरम कॉलोनी में दिखा। यहां आयोजित समर्पण अभियान में समाजसेवी और वरिष्ठ पत्रकार डॉ. अरविंद सिंह ने अपनी स्वर्गीय माता रचना देवी के इकट्ठा किए गए तीन लाख रुपयों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत प्रचारक रमेश को सौंप दिया। इस दौरान अरविंद सिंह ने कहा कि स्वर्गीय माता रचना देवी आजीवन राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी बचत में से एक निश्चित राशि को इकट्ठा करती चली आ रही थी। कहती थी कि जब भी राम मंदिर का निर्माण होगा या इसके पक्ष में फैसला होगा तो इस निधि को राम मंदिर के लिए सौंप दिया जाएगा। यह एक संयोग ही रहा कि 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर निर्माण का ऐतिहासिक फैसला आया। वहीं 10 नवंबर 2019 को मां गोलोक को सिधार गई। पत्रकार ने बताया कि उनकी मां का हमेशा से ही यह कहना रहा कि भगवान राम के लिए जितना भी किया जाए उतना कम है। अयोध्या में भी राम मंदिर का निर्माण होगा तो वह चाहे रहे या ना रहे उनके द्वारा इकट्ठा की गई राशि को समय आने पर राम मंदिर निर्माण के लिए सौंप दिया जाए। इसीलिए मां के रखे गये रूपयों को मंदिर निर्माण के लिए दिया गया। पत्रकार परिवार के भाव को देख कार्यक्रम में मौजूद प्रांत प्रचारक ने जमकर सराहा। प्रांत प्रचारक ने कहा कि भगवान राम किसी एक के नहीं, बल्कि सबके हैं। यही कारण है कि आज आम जनमानस खुले दिल से राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग कर रहा है। इसमें किसी भी दल पार्टी या संगठन की तरफ से कोई भी विद्वेष की भावना नहीं है। सभी लोगों की बस एक ही इच्छा है अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो। अयोध्या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होकर देश और विदेश में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में क्षत्रिय धर्म संसद से जुड़े लोगों ने भी लगभग एक लाख रूपये की समर्पण राशि अर्पित की। अतिथियों का स्वागत क्षत्रिय धर्म संसद के संजय सिंह गौतम ने किया । कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अमरदीप ,रतनदीप, आशीष आदि भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in