the-girl-from-jammu-and-kashmir-came-to-flee-after-changing-her-religion-jihadi-was-arrested-from-ghazipur
the-girl-from-jammu-and-kashmir-came-to-flee-after-changing-her-religion-jihadi-was-arrested-from-ghazipur

धर्म बदलकर लड़की भगाने आया जम्मू-कश्मीर का लव जिहादी गाजीपुर से गिरफ्तार

गाजीपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया,जब जम्मू कश्मीर का एक युवक धर्म बदलकर व लड़की को अपनी झूठी पहचान देकर शादी के लिए भगाने के लिए गाजीपुर आ गया। हालांकि रास्ते में ही युवक की पहचान मुसलमान के रूप में हो जाने पर लड़की ने भड़ककर लोगों को सूचना दी। इस मामले में लव जिहादी युवक गिरफ्तार कर लिया गया है। किशोरी के परिजनों के अनुसार करीब साल भर पहले किशोरी अपने किसी को कॉल करने के लिए नंबर मिलाई लेकिन दुर्भाग्य से वह कॉल कहीं और चली गई। कॉल रिसीव करने वाले ने पहले किशोरी का परिचय जाना। खुद का नाम सागर बताया और घर मुंबई बताया। पहली बार में ही वह अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में उसे मोह लिया। फिर तो रोज का यह सिलसिला शुरू हो गया। धुर देहातन किशोरी को माया नगरी मुंबई के हसीन सपने दिखाने लगा। किशोरी उसकी मुहब्बत के रंग में डूबने लगी। शातिर आशिक ने मौका देख शादी का प्रस्ताव रख दिया। अपने सपनों के जमीन पर उतारने के लिए किशोरी हामी भर दी। नीयत तिथि पर वह किशोरी के गांव पहुंच गया। किशोरी उसके झांसे में आकर साथ निकल गई। उसी बीच उसने अपनी असल पहचान बताई। बताया कि उसका नाम सागर खां है और शादी के लिए उसे इस्लाम कबूल करना पड़ेगा। किशोरी इसके लिए साफ मना कर दी और अपने साथ इस धोखे को लेकर सागर खां से उलझ गई। यह बात गुरुवार की रात की है। यह खबर पुलिस तक पहुंच गई। मामले की नाजुकता समझ पुलिस हरकत में आई और एसएचओ करीमुद्दीनपुर रामनेवास सदलबल करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन के पास पहुंच कर सागर खां को गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सागर खां ने बताया कि वह मूलतः जम्मू-कश्मीर के राजौरी शहर स्थित जामिया मस्जिद के पास के मुहल्ले का रहने वाला है और महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पनवेल में किसी सेठ के यहां नौकरी करता है। एसएचओ करीमुद्दीनपुर ने बताया कि किशोरी के घरवालों की तहरीर पर सागर खां के विरुद्ध अपहरण, पॉक्सो एक्ट के अलावा यूपी विधि बिरूद्व धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 का अभियोग पंजीकृत किया गया है। सागर खां की अवस्था किशोरी की उम्र से दो गुना से अधिक है और खुद को वह अभी अविवाहित बताया था। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीराम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in