the-family-of-the-injured-miscreant-said-in-the-encounter-the-police-did-a-fake-encounter
the-family-of-the-injured-miscreant-said-in-the-encounter-the-police-did-a-fake-encounter

मुठभेड़ में घायल बदमाश के परिजन बोले, पुलिस ने किया फर्जी एनकाउंटर

मेरठ, 14 अप्रैल (हि. स.)। आठ अप्रैल को मेडिकल थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में घायल बदमाश अमित मिरिंडा के परिजनों ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर के आरोप लगाए हैं। अमित के परिजनों ने कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज सौंपते हुए पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग उठाई है। आठ अप्रैल की शाम मेडिकल पुलिस ने जागृति विहार एक्सटेंशन में शास्त्री नगर निवासी अमित मिरिंडा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार दिखाया था। इस दौरान पैर में गोली लगने से अमित मिरिंडा घायल हुआ था। अमित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस आठ अप्रैल की दोपहर अमित को घर से उठाकर ले गई थी। जिसके बाद कुछ नेताओं के इशारे पर पुलिस ने अमित का फर्जी एनकाउंटर कर दिया। अमित के परिजनों ने कोर्ट में घटना वाले दिन की एक सीसीटीवी फुटेज भी सौंपी है। जिसमें मेडिकल पुलिस की जीप अमित के घर से कुछ दूर खड़ी दिखाई दे रही है। इस फुटेज में पुलिसकर्मी अमित को जीप में बैठाते हुए भी नजर आ रहे हैं। अमित के परिजनों ने इस एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए पुलिस पर अपने बेटे का बेहतर उपचार ना कराए जाने का भी आरोप लगाया है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in