the-doctor-removed-the-serious-patient-of-ayushman-card-from-the-trauma-center
the-doctor-removed-the-serious-patient-of-ayushman-card-from-the-trauma-center

आयुष्मान कार्ड के गम्भीर मरीज को ट्रामा सेंटर से चिकित्सक ने किया बाहर

मीरजापुर, 19 फरवरी (हि.स.)। दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल एक मरीज को वाराणसी ट्रामा सेंटर के चिकित्सक ने इसलिए वापस कर दिया, क्योंकि वह उन्हें एक लाख रूपये अलग से दे पाने में असमर्थ था। पीड़ित ने आयुष्मान योजना का कार्ड होने का हवाला देते हुए मुफ्त इलाज की बात कही तो उसे ट्रामा सेंटर से बाहर निकाल दिया गया। ऐसे में दलित मरीज के परिजन उसे लेकर घर लौट आए। घर की एक कोठरी में पड़ा मरीज उपचार के अभाव में घुट-घुट कर मरने को विवश है। परिजन गुहार लगाते-लगाते थक चुके, लेकिन न तो उन्हें न्याय मिल पा रहा है और ना ही पीड़ित का समुचित उपचार हो पा रहा है। मामला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से लगे मीरजापुर जिले के लालगंज तहसील अंतर्गत डांगरखेड़ी गांव का है। अजय कुमार पुत्र लालमन के मुताबिक उसके 50 वर्षीय पिता लालमन पुत्र स्व. सोवालाल गाड़ी चलाकर परिवार की परवरिश करता है। 6 फरवरी को वह भाड़े की गाड़ी लेकर कहीं जा रहा था। हलिया के पिपरा में साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उनकी गाड़ी पलट गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के पश्चात उनकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। जहां से उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। आरोप है कि 9 फरवरी को वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराने के बाद चिकित्सकों ने ऑपरेशन की सलाह दी थी। पीड़ित लालमन ने आयुष्मान योजना का कार्ड भी जमा कर दिया। आरोप है कि पीड़ित का उपचार करने से इसलिए इनकार कर दिया कि वह एक लाख रूपये सम्बंधित चिकित्सक को दे पाने में असमर्थ था। इस बात की जैसे ही जानकारी लालमन के परिजनों के माध्यम से लालगंज क्षेत्र निवासी कुनाल कमल पटेल को हुई तो उन्होंने बिना देर किए पीड़ित को मदद पहुंचाने की गरज से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र पीएमओ कार्यालय से संपर्क साधते हुए पीड़ित को मदद दिलाने की गुहार लगाई। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। पीड़ित परिवार ने जनपद की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के संसदीय कैंप कार्यालय से भी से वार्ता की और मदद दिलाने की गुहार लगाई थी। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in