the-convoy-of-tractors-will-leave-from-baghpat-on-25-january
the-convoy-of-tractors-will-leave-from-baghpat-on-25-january

बागपत से 25 जनवरी को रवाना होगा ट्रैक्टरों का काफिला

बागपत, 22 जनवरी (हि.स.)। किसानों द्वारा 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड निकाले जाने की घोषणा पर शुक्रवार को चैगामा क्षेत्र के बामनौली, दाहा, गढ़ी कांगरान, मौजिजाबाद नांगल आदि गांवों में किसानों की पंचायत हुई। पंचायत में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र से ट्रैक्टरों का काफिला 25 जनवरी को ही रवाना होगा। पंचायतों में किसानों ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार किसान हितों की अनदेखी कर रही है। किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून किसान ही नहीं आम जनता के लिए भी बर्बादी का कारण बनेंगे। चेतावनी दी गई कि कृषि कानूनों की वापसी तक किसान दिल्ली बार्डर से वापिस नहीं लौटेंगे। इसके लिए चाहे किसान को कितनी ही कुर्बानी क्यों न देनी पड़ जाए। पंचायतों में किसानों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि 26 जनवरी की तैयारी के लिए वे 25 जनवरी को ही दिल्ली बार्डर के लिए रवाना हो जाएंगे। किसान अपने ट्रैक्टरों में खाने पीने एवं सोने का सभी सामान साथ लेकर जाएंगे। बामनौली की पंचायत में नरेश डायरेक्टर, संजीव कुमार, कालूराम, भंवर सिंह, सुभाष, रामकुमार, जयप्रकाश, युधिष्ठिर, सतवीर, जगत सिंह आदि मौजूद रहे। दाहा की पंचायत में रमेशचंद आर्य, सतवीर, सुशील राणा, रामवीर, यतेंद्र, कपिल, पप्पू, विनोद, सोमपाल, सतपाल, संजय आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव साहनी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in