the-concept-of-bapu-bazaar-to-provide-daily-necessities-to-the-needy-of-the-society-vice-chancellor
the-concept-of-bapu-bazaar-to-provide-daily-necessities-to-the-needy-of-the-society-vice-chancellor

बापू बाजार की संकल्पना समाज के जरूरतमंदों को दैनिक जरूरत की चीजें उपलब्ध कराना : कुलपति

जौनपुर, 30 जनवरी (हि.स.) शाहगंज तहसील क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत फरीदुलहक मेमोरियल पीजी कालेज तालीमाबाद सबरहद में शनिवार को बापू बाजार का आयोजन हुआ। जिसमें भारी संख्या में आसपास गांव से खरीदार पहुंचें। बाजार का उद्घाटन पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर आयोजन में सम्मिलित बच्चों व खरीदारों को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा बापू बाजार की संकल्पना समाज के जरूरतमंदों को नाम मात्र की राशि में उनकी दैनिक जरूरत की चीजें उपलब्ध कराना है। मसलन खरीदार पांच रुपए से बीस रूपए में कपड़े, खिलौने, जूते-चप्पल, किताबें आदि खरीद सकते हैं। इस राशि को विश्वविद्यालय के बापू स्वाभिमान कोष में जमा किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अभिषेक राय, राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक राकेश यादव, डॉ. विजय कुमार सिंह, डॉ. राहुल सिंह आदि लोगों ने भी संबोधित किया। संचालन सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम तथा आभार महाविद्यालय के प्राचार्य डा. तबरेज आलम ने व्यक्त किया। बाजार में बच्चों द्वारा विभिन्न महापुरुषों के नाम स्टाल लगाए गए थे। बापू बाजार में बसन्ती देवी आईटीआई, जेसीआई शाहगंज सिटी, लायन्स क्लब शाहगंज स्टार ने अपनी दुकानें लगाई। कार्यक्रम के अंत मुख्य अतिथि ने गरीबों कंबल वितरित किया। इस मौके पर के एस तोमर, अजय विक्रम सिंह, मिर्ज़ा जरियाब बेग व अब्दुल्ला एडवोकेट समेत भारी संख्या में गणमान्य व ग्रामीण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in