the-commissioner-appealed-to-the-competing-students-to-register-on-the-chief-minister-abhyudaya-yojana-portal
the-commissioner-appealed-to-the-competing-students-to-register-on-the-chief-minister-abhyudaya-yojana-portal

प्रतियोगी छात्रों से आयुक्त ने की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना पोर्टल पर पंजीकरण कराने को अपील

मेरठ, 11 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को राज्य सरकार ने निःशुल्क कोचिंग की सौगात दी है। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत पोर्टल पर गुरुवार से छात्रों पंजीकरण कर सकते हैं। आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने मंडल के छात्रों से पोर्टल पर जल्द से जल्द पंजीकरण कराने को अपील की है। आयुक्त सभागार में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में आयुक्त अनीता सी मेश्राम ने कहा कि कोचिंग के इच्छुक विद्यार्थी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इस योजना के तहत सेना, सिविल सर्विसेज, बैंक, फिटजी, नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। कोचिंग के लिए प्रदेश स्तर के गेस्ट और परमानेंट फैकल्टी रखे गए हैं। इसके साथ अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारी भी कोचिंग में छात्र-छात्राओं की मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि मेरठ मंडल में अभी मेरठ जनपद में तीन प्रशिक्षण केंद्र बनाए गए हैं। इनमें मेरठ काॅलेज, राजकीय इंटर काॅलेज और एसडी इंटर काॅलेज शामिल है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in