the-child-was-crushed-by-a-car-that-came-to-supply-a-cold-drink-died-during-treatment
the-child-was-crushed-by-a-car-that-came-to-supply-a-cold-drink-died-during-treatment

कोल्ड ड्रिंक सप्लाई करने आई गाड़ी ने बच्चे को कुचला, उपचार के दौरान मौत

बागपत, 09 अप्रैल (हि.स.)। जिले के दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव में शुक्रवार को कोल्ड ड्रिंक सप्लाई करने आई गाड़ी ने घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे को कुचल दिया। स्थानीय लोगों ने चालक समेत दो लोगों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं, ग्रामीण घायल बच्चे को बड़ौत अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पलड़ा गांव में सालिम का तीन वर्ष का बेटा सिफान अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान गांव में कोल्ड ड्रिंक सप्लाई करने वाली गाड़ी आई और उसने गली में खेल रहे मासूम बच्चे को कुचल दिया। ग्रामीणों की भीड़ ने चालक समेत दो युवकों को पकड़कर मारा पीटा। सूचना पर पहुचे पूर्व प्रधान नफीस ने दोनों युवाओ को भीड़ से बचाकर एक कमरे में बंद कर दिया। वहीं, ग्रामीणों ने घायल बच्चे को बड़ौत के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर गाड़ी को कब्जे में ले लिया। वहीं, शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया। इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक बच्चे के दादा अकील पुत्र बसाऊदिन ने गाड़ी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गाड़ी चालक व गाड़ी कब्जे ले ली गई है। हिन्दुस्थान समाचार/गौरव

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in