the-board-of-trade-welcomed-the-decision-to-increase-the-market-opening-time-by-two-hours
the-board-of-trade-welcomed-the-decision-to-increase-the-market-opening-time-by-two-hours

व्यापार मंडल ने बाजार खुलने के समय में दो घंटे की बढ़ोतरी के फैसले का किया स्वागत

फिरोजाबाद, 15 जून (हि.स.)। सरकार द्वारा बाजार खुलने के समय में 02 घंटे घंटे की बढ़ोतरी किये जाने के फैसले का व्यापार मंण्ड़ल ने स्वागत करते हुये वीकेन्ड लॉकडाउन को समाप्त करने व साप्ताहिक बंदी को ही पूर्व की तरह लागू करने की मांग की है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन दीक्षित ने कहा कि रात्रि 09 बजे तक का बाजार खुलने से व्यापारियों को राहत मिलेगी हम सरकार के कदम की सराहना करते हैं साथ ही मांग करते हैं कि पूर्व की भांति साप्ताहिक बंदी ही लागू की जाए एवं वीकेंड लॉकडाउन को समाप्त किया जाये। जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि वीकेंड लॉक डाउन की वजह से व्यापारी को सामान की खरीदी के लिए उन्हीं 05 दिनों में दूसरे बाजारों में जाना पड़ता है। इस कारण वह अपनी दुकान पर 04 दिन ही व्यापार कर पाता है। क्योंकि साप्ताहिक बंदी में अलग-अलग शहरों में अलग-अलग बाजारों का साप्ताहिक बंदी का अलग दिन होता है। इसलिए व्यापारी अपनी साप्ताहिक बंदी के दिन दूसरे बाजार में जाकर खरीदारी करता है लेकिन वीकेंड लॉकडाउन में की वजह से सभी बाजार एक ही दिन बंद रहते है। मांग करने वाला में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष महेश पूरन, जिला महामंत्री सरवन हुसैन, प्रदेश संगठन मंत्री मुनव्वर खान, सुनीता कपूर, संध्या अग्रवाल, श्रीकांत शर्मा, गौरव शर्मा, आरिफ, आमिर, राजेश सैनी, राकेश कुमार सिंह, किशन दद्दा आदि है। हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in