the-administration-stopped-the-convoy-of-farmers-coming-to-stop-the-train-in-kasganj
the-administration-stopped-the-convoy-of-farmers-coming-to-stop-the-train-in-kasganj

कासगंज में रेल रोकने आ रहे किसानों का काफिला प्रशासन ने रोका

कासगंज, 18 फरवरी (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन स्वराज के काफिले को प्रशासन ने गढी स्थित हजारा नहर पर ही रोक दिया। गुरुवार को किसानों का काफिला रेल रोको आंदोलन के लिए जा रहा था। हालांकि इस मौके पर नसंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एसडीएम को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौपा है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेये के नेतृत्व में आंदोलनकारी किसान कासगंज रेलवे जंक्शन पर रेल रोकने जा रहे थे। किसानों का काफिला गांव गढ़ी हरनाठेर से जैसे ही निकला, तभी वहां मौजूद एसडीएम ललित कुमार और सीओ आरके तिवारी ने काफिले को रोक लिया। काफी देर दोनों पक्षों के बीच जद्दोजहद होती रही। किसानों ने नारेबाजी प्रारंभ कर दी। बाद में सहमति बनने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अधिकारियों को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। आंदोलनकारियों ने एक स्वर में कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए तीनों कानून वापस किए जाएं। आंदोलनकारी किसानों पर हुए मुकदमों को वापस लिया जाए। जनपद में स्थित न्योली शुगर मिल में गन्ना किसानों का बकाया भुगतान दिलाया जाए। रेलवे ने आंदोलन को लेकर की थी तैयारियां इज्जत नगर मंडल के प्रबंधक ने पत्र जारी कर विभाग के स्थानीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया था। सुबह से ही रेलवे स्टेशन अधीक्षक अभिषेक वर्मा तैयारियों में जुट गए। स्थानीय प्रशासन के अतिरिक्त जीआरपी, आरपीएफ पुलिस भी मौके पर तैनात हो गई। पीएससी की टुकड़ी भी बुला ली गई थी। रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती देखी गई। अतिरिक्त एसडीएम रविंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर आरके तिवारी, एसओ जीआरपी संजय यादव मौके पर पहुंचकर डटे रहे। इसके अलावा रेलवे परिचालन विभाग के अधिकारियों ने भी सुबह से ही ट्रैक पर पेट्रोलिंग प्रारंभ कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/पुष्पेंद्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in