the-administration-freed-the-land-of-five-crores-from-the-possession-of-the-land-mafia
the-administration-freed-the-land-of-five-crores-from-the-possession-of-the-land-mafia

प्रशासन ने भू-माफिया के कब्जे से पांच करोड़ की भूमि मुक्त कराई

गाजियाबाद, 08 अप्रैल (हि.स.)। लोनी प्रशासन ने गुरुवार को इलाइचीपुर गांव में भू माफिया के कब्जे से 5 करोड़ की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई और उसपर अपना कब्जा ले लिया है। यह जमीन सरकारी अभिलेखों में शासकीय संपत्ति है। लोनी के तहसीलदार प्रकाश सिंह ने गुरुवार की शाम को बताया कि सूचना मिली थी कि इलाइचीपुर गांव में भूमाफिया द्वारा सरकारी जमीन पर टीन शेड आदि डालकर कब्जा किया जा रहा है। इसके बाद वे तत्काल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्राम इलायचीपुर के खसरा संख्या 357 जो राजस्व अभिलेखों में भारत सरकार के नाम दर्ज है जिस पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पिलर एंव टीन शेड आदि डालकर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया गया था। सूचना मिलते ही लोनी द्वारा तत्काल प्राथमिकता पर राजस्व टीम गठित करते हुए जेसी बी की सहायता से पिलर्स एंव टीन शेड को उखाडते हुए कब्जा ले लिया गया तथा शासकीय चेतावनी बोर्ड लगवाया गया। वर्तमान में इस भूमि की कीमत लगभग 05 करोड़ रुपये आसपास है। भूमाफियाओं द्वारा भूमि पर कब्जा कर विक्रय किये जाने का प्रयास किया जा रहा था। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in