the-absconding-killer-was-arrested-from-lucknow-in-the-murder-of-the-leader-of-the-maharashtra-navnirman-sena
the-absconding-killer-was-arrested-from-lucknow-in-the-murder-of-the-leader-of-the-maharashtra-navnirman-sena

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता की हत्या में फरार हत्यारा लखनऊ से गिरफ्तार

लखनऊ, 03 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र थाणे क्षेत्र स्थित छोटी मस्ज्दि के पास बीते 23 नवम्बर 2020 को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता जमील शेख की हत्या कर दी गई थी। हत्यारे की तलाश में महराष्ट्र पुलिस दबिश पर थी। शनिवार को यूपी एसटीएफ ने हत्यारे को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस महानिदेशक एसटीएफ अमिताभ यश ने बताया कि यूपी एसटीएफ ने गोरखपुर निवासी शूटर इरफान को विभूति खंड थाना क्षेत्र के कठौता झील के पास से पकड़ा है। पूछताछ में इरफान से पता चला कि जमील शेख की हत्या के लिए उसे महाराष्ट्र के एनसीपी के नेता (कारपोरेटर) नजीबउल्लाह ने रुपये की सुपारी दी थी। ओसामा नाम के युवक ने उसे यह डील दी थी। उसे तो सिर्फ दो लाख रुपये मिलना था। ओसामा ने नजीबउल्लाह से कितने रुपये में डिल किया था, उसे पता नहीं। जमील शेख की हत्या महाराष्ट्र के ठाणे में गोली मारकर की गई थी। हत्या की पूरी वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी, जिसमें मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों को पीछे से आकर जमील शेख की गोली मारकर हत्या करते हुए देखा गया था। जमील शेख मनसे के वार्ड अध्यक्ष और आरटीआई कार्यकता भी थे। एडीजी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को सीजीएम कोर्ट में पेशी के बाद महाराष्ट्र पुलिस को रिमांड पर सौंपा जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in