terminal-building-of-kushinagar-airport-appealed-to-arunachal-pradesh-governor-asked-for-details
terminal-building-of-kushinagar-airport-appealed-to-arunachal-pradesh-governor-asked-for-details

अरुणांचल प्रदेश को भा गई कुशीनगर एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग, राज्यपाल ने मांगा ब्यौरा

कुशीनगर, 27 मार्च (हि.स.)। अरुणांचल प्रदेश को कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग की डिजाइन भा गई है। वहां के राज्यपाल बीडी मिश्र ने एयरपोर्ट अथॉरिटी से सम्पर्क कर ब्यौरा लिया है। जल्द ही सर्वे के लिए राज्य सिविल एविएशन सचिव के नेतृत्व में टीम कुशीनगर आयेगी। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर के होलोंगी में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बन रहा है। राजधानी में कोई एयरपोर्ट नहीं था। सरकार एयरपोर्ट के विकास पर 1200 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। वहां जेट विमान उतरने लायक 2200 मीटर लम्बा रनवे बन रहा है। यहां से मेट्रो शहरों के लिए सीधी उड़ान की योजना है। अरुणांचल सरकार अत्याधुनिक सुविधाओं और लेटेस्ट डिजाइन की टर्मिनल बिल्डिंग बनाना चाहती है। विशेषज्ञ कम्पनियों टर्मिनल की कई डिजाइन स्वीकृति के लिए प्रस्तुत की। परन्तु हर एक डिजाइन में कोई न कोई खामी निकलती रही। इसी बीच राज्यपाल को कुशीनगर एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग की डिजाइन के सम्बंध में पता चला। राज्यपाल ने एयरपोर्ट के निदेशक एके द्विवेदी को फोन करके टर्मिनल के सम्बंध में जानकारी ली। निदेशक ने बताया कि राज्यपाल को फोटोग्रॉफ व वीडियो भेज दिया गया है। उन्होंने सिविल एविएशन सचिव को मौके पर भेजने की बात कही है। कई मायनों में है खास कुशीनगर एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग कई मायने में खास है। नवीनतम जर्मन फैब्रिक तकनीक की बनी यह देश में पहली टर्मिनल बिल्डिंग है। इसका वास्तु जापानी शैली का है। बिल्डिंग भूकम्परोधी है। आपदा आदि के समय क्षति की गुंजाइश न्यूनतम है। बिना तोड़फोड़ कभी भी इसका विस्तार किया जा सकता है। एक साथ 500 लोग बोर्डिंग कर सकते हैं। 26 करोड़ की लागत 2600 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनी इस टर्मिनल बिल्डिंग को 1200 वर्ग मीटर का दिया गया खुला स्पेस इसे और भव्य बनाएगा। खुले परिसर में लैंडस्केपिंग, फाउन्टेन, एंटीक लाइट, उद्यान आदि विकसित किये जाने के कार्य अभी चल रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in