ten-including-the-former-head-arrested-in-the-ruckus-during-the-counting-of-votes
ten-including-the-former-head-arrested-in-the-ruckus-during-the-counting-of-votes

मतगणना के दौरान बवाल मामले में पूर्व प्रधान समेत दस गिरफ्तार

प्रयागराज, 06 मई (हि.स.)। हण्डिया थाना पुलिस ने पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान बवाल करने के मामले में गुरुवार दोपहर पूर्व प्रधान समेत दस लोगों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपितों के खिलाफ महामारी अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की। अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार धवल जायसवाल ने बताया कि सैदाबाद ब्लॉक में मतगणना के दौरान बवाल करने के मामले में उतरांव थाना क्षेत्र के जगतपुर गांव के पूर्व प्रधान सतीश कुमार, इसी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी सोनू कुमार, हरीपुर निवासी शनी यादव, गुल्लू यादव, हण्डिया के जमशेदपुर सुमित कुमार, लवकुश, पर्वतपट्टी गांव निवासी मिथलेश कुमार, सत्येन्द्र कुमार, जमशेदपुर गांव निवासी राकेश कुमार, राजेश कुमार हैं। गौरतलब है कि जिला पंचायत सदस्य वार्ड नम्बर पांच के उम्मीदवार अंजली यादव के पति सुरेन्द्र यादव अपने समर्थकों के साथ बवाल कर चक्का जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव किया था। मामले को गम्भीरता से लेते हुए सरकारी कार्य में बाधा एवं कोविड महामारी अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में हण्डिया में मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे थे। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in