नायब तहसीलदार के संक्रमित होने पर तहसील बनी हाॅटस्पाट
नायब तहसीलदार के संक्रमित होने पर तहसील बनी हाॅटस्पाट

नायब तहसीलदार के संक्रमित होने पर तहसील बनी हाॅटस्पाट

चित्रकूट, 20 जुलाई (हि.स.)। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। नायब तहसीलदार कर्वी के कोरोना संक्रमित मिलने पर जिला प्रशासन ने कर्वी तहसील परिसर को हाॅटस्पाट घोषित कर दिया है। सोमवार को सीएमओ डाॅ. विनोद कुमार यादव ने बताया कि जिले में कोरोना पाॅजिटिव केस 116 हो गये हैं। 99 मरीजों को बांदा मेडिकल कालेज से डिस्चार्ज किया जा चुका है। 17 एक्टिव केस बचे हैं। आज नायब तहसीलदार कर्वी के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कर्वी तहसील परिसर को हाॅटस्पाट बनाया है। तहसीलदार दिलीप कुमार समेत सभी न्यायिक तहसीलदार, लेखपाल, अमीन कुल 68 लोगों के नमूने स्वास्थ्य टीम के कार्तिकेय सिंह, अलका सिंह, श्यामनारायण सिंह ने लिये हैं। नायब तहसीलदार के कोरोना पाॅजिटिव होने पर तहसील परिसर को सील कर दिया गया है। लोगों के आवागमन पर पाबन्दी लगा दी गई है। लेखपाल संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शुक्ला ने बताया कि नायब तहसीलदार के कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर स्थिति खराब हो रही है। कोरोना में कोई सुधार नहीं हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/रतन/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in