teenager-and-young-man-die-due-to-drowning-in-water-girl-jumps-in-ganga
teenager-and-young-man-die-due-to-drowning-in-water-girl-jumps-in-ganga

किशोर व युवक की पानी में डूबने से मौत, युवती ने गंगा में लगाई छलांग

मीरजापुर, 15 मई (हि.स.)। जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर तालाब व गंगा नदी में डूबने से एक युवक समेत किशोर की मौत हो गई। वहीं एक युवती ने गंगा में छलांग लगायी, जिसका शव अभी तक नहीं मिल सका। कछवां थाना क्षेत्र के जमुआं गांव निवासी जय प्रकाश राजभर (32) की शनिवार को तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक जय प्रकाश राजभर के परिजनों के नाम से तालाब पट्टा था और उसमें मछली पालन करते थे। शनिवार को युवक समेत तीन चार की संख्या में तालाब में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान जयप्रकाश का पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में डूबने लगा। आसपास के लोगों के अलावा साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक वह गहरे पानी में लापता हो गया। हालांकि कुछ देर बाद युवक को पानी से बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं चुनार थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव में शनिवार को गंगा स्नान करते समय 14 वर्षीय मु. सुहेल की डूबने से मौत हो गई। गंगा में डूबने की सूचना पर ग्रामवासियों द्वारा दो घंटे की तलाश के बाद उसके शव को बाहर निकाला गया। परिजन उसे निजी चिकित्सक ले गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रशीद उर्फ मुन्ना के दो बेटों व दो बेटियों में सबसे छोटा बेटा सुहेल शनिवार को परिवार व आसपास के बच्चों संग गंगा स्नान के लिए गया था। सुहेल गंगा में स्नान करते वक्त गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया। युवती ने लगाई गंगा में छलांग, तलाश जारी चुनार कोतवाली अंतर्गत पक्का पुल के मेड़िया छोर से शनिवार को एक युवती द्वारा गंगा में छलांग लगाने की सूचना से मौके पर भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों ने बताया कि एक युवती एक युवक के साथ मेड़िया से चुनार की तरफ जा रही थी। लगभग मध्य पुल से कुछ पहले ही युवती ने पुल से गंगा में छलांग लगा दी। युवती के गंगा में कूदने के बाद युवक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी रही। समाचार लिखे जाने तक युवती का पता नहीं चल पाया है। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/विद्या कान्त

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in