team-constituted-for-health-checkup-of-mukhtar-ansari-in-medical-college
team-constituted-for-health-checkup-of-mukhtar-ansari-in-medical-college

मेडिकल कॉलेज में मुख्तार अंसारी की स्वास्थ्य जांच को टीम गठित

बांदा, 06 अप्रैल (हि.स.)। जिला प्रशासन और जेल प्रशासन द्वारा राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को भेजे गए पत्र के बाद प्राचार्य ने मेडिकल कॉलेज में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की स्वास्थ्य जांच के लिए एक टीम गठित कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मुकेश यादव ने बताया कि जिला प्रशासन व जेल प्रशासन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए मुख्तार अंसारी की स्वास्थ्य जांच के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर अभिषेक राय के नेतृत्व में चार डॉक्टरों की टीम गठित कर दी गई है। साथ ही डायलिसिस व ऑक्सीजन को लेकर सारी व्यवस्थाएं दुरुस्त करके दी गई है। कार्डियोलॉजी व न्यूरोलॉजी की गंभीर समस्या पैदा होने पर मुख्तार को बाहर रेफर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, बांदा मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। मात्र मेडिकल कॉलेज में बाहर एक पुलिस चैकी है जिससे अगर मुख्तार अंसारी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया तो सुरक्षा व्यवस्था बढ़ानी होगी। उन्होंने बताया कि जेल में रहते हुए जब कभी भी विधायक मुख्तार अंसारी की किसी तरह की बीमारी सामने आएगी तो तत्काल गठित की गई टीम द्वारा इलाज किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in