team-b-insensitive-in-pulse-polio-campaign
team-b-insensitive-in-pulse-polio-campaign

पल्स पोलियो अभियान में टीम-बी असंवेदनशील

- जिलाधिकारी बोले, घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाये जाने में शिथिलता बर्दाश्त नहीं झांसी, 03 फरवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने संघन पल्स पोलियो अभियान माह जनवरी 2021 में आवास पर स्वयं अपनी बच्ची को पोलियो ड्राप पिलाते हुए कहा कि 0- 5 वर्ष का कोई भी बच्चा पोलियो दवा पीने से वंचित न रहे। जनपद में 3 लाख 14 हजार 871 लक्षित बच्चों को शत-प्रतिशत पोलियो दवा पिलाना सुनिश्चित किया जायें। उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा पोलियो दवा पीने से छूटा तो सुरक्षा चक्र टूटा। संघन पल्स पोलियो अभियान की समीक्षा करते हुये कहा कि माइक्रो प्लान के अंतर्गत यह अवश्य सुनिश्चित किया कि क्षेत्र में निर्माण स्थलों पर पोलियो टीम अवश्य भ्रमण करें ताकि मजदूरों आदि के बच्चों को वहां पोलियो दवा पिलायी जा सकें। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर दवा पिलाए जाने में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया की जनपद में 1149 बूथ बनाये और 769 टीम का गठन किया गया। इसके साथ ही 242 सुपरवाइजर की तैनाती भी की गयी और जनपद में 4 लाख 34 हजार 513 घरो को चिन्हित किया है जहां टीम भ्रमण करते हुये 0-5 वर्ष तक के बच्चो टीम को पोलियो दवा पिलाना था परंतु जनपद में उक्त कार्य संतोषजनक नहीं पाया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टीम की पुनः समीक्षा करते हुए उनके कार्यों में तेजी लाई जाए। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नी भी उपस्थित रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in