team-32-will-overcome-problems-related-to-coronary-patients-epidemic-shubhrant-kumar-shukla
team-32-will-overcome-problems-related-to-coronary-patients-epidemic-shubhrant-kumar-shukla

कोरोना मरीजों की महामारी से जुड़ी दिक्कतें दूर करेगी टीम-32 : शुभ्रांत कुमार शुक्ल

-डीएम ने उप जिलाधिकारियों को बनाया तहसीलों का प्रभारी चित्रकूट, 30 अप्रैल (हि.स.)। मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कोरोना संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए उप जिलाधिकारियों के नेतृत्व में 32 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए हैं। यह मजिस्ट्रेट न्याय पंचायतों में लक्षणयुक्त लोगों के चिन्हीकरण का कार्य कराएंगे। शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी जीपी सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल द्वारा कर्वी तहसील का प्रभारी उप जिला अधिकारी रामप्रकाश को बनाया गया। उनके नेतृत्व में तहसीलदार कर्वी संजय कुमार अग्रहरि को न्याय पंचायत लोढ़वारा का सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किया गया। इसी प्रकार न्याय पंचायत खोही में खंड विकास अधिकारी कर्वी राजेश कुमार नायक, शिवरामपुर प्रथम एवं द्वितीय में तहसीलदार न्यायिक प्रवेश कुमार श्रीवास्तव, कसहाई के लिए नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्र, इटखरी प्रथम व द्वितीय के लिए राजस्व निरीक्षक पहाड़ी राजकुमार सिंह, कपसेठी प्रथम व द्वितीय के लिए राजस्व निरीक्षक कर्वी गोकुलेश ओझा, रौली कल्याणपुर प्रथम द्वितीय और तृतीय के लिए राजस्व निरीक्षक रौली कल्याणपुरगऊलाल तिवारी, परसौंजा के लिए एडीओ कोआपरेटिव नीरज कुमार, भारतपुर प्रथम एवं द्वितीय के लिए अवर अभियंता एसके जैन एवं घुरेटनपुर के लिए अवर अभियंता आईईडी जितेंद्र कुमार नामित किए गए हैं। मऊ तहसील का प्रभारी उप जिला अधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला को बनाया गया है। उनके नेतृत्व में मऊ, पूरब पताई न्याय पंचायत के लिए तहसीलदार मऊ शशिकांत मणि को सेक्टर में मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इसी प्रकार खंडेहा व खपटिहा के लिएतहसीलदार न्यायिक रामकेवल त्रिपाठी,बरगढ़ व गाहुर के लिए खंड विकास अधिकारी मऊ हिमांशु पांडे, बियावल व हन्ना विनैका के लिए नायब तहसीलदार मऊ घासीराम, रामनगर व रामपुर के लिए खंड विकास अधिकारी रामनगर धनंजय, खजुरिया खुर्द के लिए सहायक विकास अधिकारी रामनगर रामलाल नामित किए गए हैं। मानिकपुर के लिए उप जिलाधिकारी संगम लाल को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उनके नेतृत्व में तहसीलदार मानिकपुर राजेश कुमार को किहुनिया न्याय पंचायत का सेक्टर में स्टेट नामित किया गया है। इसी प्रकार रामपुर कल्याण गढ़ के लिए खंड विकास अधिकारी मानिकपुर सुनील सिंह, ऊंचाडीह के लिए एडीओ मानिकपुर मारकंडे, उमरी के लिए राजस्व निरीक्षक मानिकपुर नंदलाल, सरैया ऐंचवारा के लिए एडीओ पंचायत भूपेंद्र कुमार, रुकमा खुर्द के लिए खंड शिक्षा अधिकारी मानिकपुर प्रमोद कुमार गुप्ता, अगररहूंडा के लिए राजस्व निरीक्षक मारकुंडी जगबीर सिंह, भौंरी व रैपुरा के लिए आपूर्ति निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी को सेक्टर में स्टेट नामित किया गया। राजापुर तहसील के लिए उप जिलाधिकारी राजबहादुर को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। उनके नेतृत्व में न्याय पंचायत नादिन कुर्मियान के लिएतहसीलदार राजापुर अजय कुमार कटियार को सेक्टर में मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। इसी प्रकार कलवारा बुजुर्ग व बछरण के लिए खंड विकास अधिकारी पहाड़ी विपिन कुमार, लोहदा व औदहा के लिए एडीओ आईएसबी दिनेश कुमार, ओरा के लिए एडीओ पंचायत पहाड़ी रूपनारायण, भदेदू और बिहरवा के लिए एडीओ पहाड़ी मनोज कुमार, हरदौली व गौहानी कला के लिए नायब तहसीलदार राजापुर पुष्पेंद्र सिंह, सरधुआ व बरद्वारा लिए नायब तहसीलदार राजापुर, छीबों व हन्ना विनायका के लिए एडीओ पंचायत रामनगर रामलाल मिश्रा को सेक्टर में स्टेट नामित किया गया। यह कार्य कराएंगे- सेक्टर मजिस्ट्रेट कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लक्षणयुक्त लोगों के चिन्हीकरण, उपचार और उन्हें कोविड-19 के लिए जागरूक करने का काम कराएंगे। इसके साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की महामारी से जुड़ी परेशानियों को दूर करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार /रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in