teachers-should-work-with-positive-thinking-for-the-bright-future-of-future-generations-district-magistrate
teachers-should-work-with-positive-thinking-for-the-bright-future-of-future-generations-district-magistrate

भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए सकारात्मक सोच से कार्य करें शिक्षक: जिलाधिकारी

मेरठ, 04 मार्च (हि.स.)। जिलाधिकारी के. बालाजी ने गुरुवार को मवाना ब्लाॅक के किशनपुर वीराना स्थित कंपोसिट विद्यालय, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) व ब्लाॅक संसाधन केन्द्र (बीआरसी) छोटा मवाना का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने किशनपुर कंपोसिट विद्यालय के छात्र-छात्राओं से गणित, अंग्रेजी व हिन्दी के प्रश्न पूछे। जिसका सही उत्तर बच्चों ने दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि देश की भावी पीढी को अच्छी शिक्षा व माहौल देना सरकार का लक्ष्य है। शिक्षकों को भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए सकारात्मक सोच से कार्य करना चाहिए। जिलाधिकारी के. बालाजी ने ब्लाॅक मवाना स्थित किशनपुर वीराना में कक्षा एक से आठ तक चलने वाले कंपोसिट विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां बच्चो से गणित के गुणा-भाग, अंग्रेजी व हिन्दी के प्रश्न पूछे। जिसका सही उत्तर बच्चो ने दिया। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकाॅल के अनुसार स्कूल खोले जाए तथा बच्चों को अच्छी व गुणवत्तापरक शिक्षा दी जाए। उन्होंने व्यवस्थाओ पर अपना संतोष व्यक्त किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने डाइट छोटा मवाना का निरीक्षण किया। वहां पर खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके बाद ब्लाॅक संसाधन केन्द्र का निरीक्षण कर वहां शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण करके उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा व प्रभारी डाइट राजेश सिवाच, बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र ढाका आदि मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in