teachers-decided-the-outline-of-the-movement-teachers-will-go-to-school-by-tying-black-band-from-march-15
teachers-decided-the-outline-of-the-movement-teachers-will-go-to-school-by-tying-black-band-from-march-15

शिक्षकों ने तय की आन्दोलन की रुपरेखा, 15 मार्च से काली पट्टी बांधकर स्कूल जाएंगे अध्यापक

चित्रकूट, 14 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय के खिलाफ बीएसए के राजनैतिक दुर्भावनावश की गई, कार्यवाही को वापस लेने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ तथा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व शिक्षामित्र तथा अनुदेशक संघ की मौजूदगी में चार बिन्दुओं पर निर्णय लिये गये। जिला मुख्यालय के गणेश बाग में हुई बैठक में सभी संगठनों ने निर्णय लिया कि 15, 16 व 17 मार्च को सभी शिक्षक काली पट्टी बांधकर विद्यालय जायेंगे और आयेंगे। 18 मार्च को जिले के सभी शिक्षक संगठन मानव संपदा में छुट्टी लेकर सामूहिक रुप से विद्यालय बन्दकर जिला मुख्यालय में धरना देकर प्रदर्शन करेंगे। मांगें न मानने पर 22 मार्च को क्रमिक अनशन करेंगे। इस दौरान सभी शिक्षक संगठन जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बीएसए के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। बैठक में शिक्षक संगठन के अशोक कुमार शुक्ला, विजय पाण्डेय, लवलेश सिंह, अराधना सिंह, संतलाल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रतन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in