राम मंदिर निर्माण में टीडी कालेज देगा पांच लाख रूपये : अशोक सिंह
राम मंदिर निर्माण में टीडी कालेज देगा पांच लाख रूपये : अशोक सिंह

राम मंदिर निर्माण में टीडी कालेज देगा पांच लाख रूपये : अशोक सिंह

जौनपुर, 01 अगस्त (हि.स.)। तिलकधारी महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि अयोध्या में हो रहे राम मंदिर निर्माण के लिए महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सहयोग से न्यूनतम पांच लाख रूपए की सहयोग राशि राम मंदिर ट्रस्ट को भेजी जाएगी। प्रबन्धक श्री सिंह ने समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाचार्यों एवं प्राचार्यों से अनुरोध किया है कि सभी अपने-अपने शिक्षण संस्थानों की ओर से इस पुनीत कार्य में उदार मन एवं मुक्तहस्त होकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यह परम सौभाग्य है कि हम लोगों के जीवन काल में ही मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसे जन्म जन्मांतर के पुण्यों का प्रतिफल कहा जाए, तो अतिशयोक्ति नहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह, प्राचार्य डॉ. सरोज सिंह समेत समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in